Lok sabha Elecion 2024 : शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता पर अपना निशाना साधा और कहा कि,डरो मत,भागो मत.मैंने पहले ही बताया था राहुल गांधी अपने लिए कोई सेफ सीट ढूढ़ रहे हैं.अमेठी में उन्हें हार का डर था.अब वे रायबरेली पहुंच गए हैं.पीएम मोदी ने कहा,यही लोग कहते रहते हैं कि डरो मत.अब उनसे कहने का समय आ गया है कि,अरे डरो मत,भागो मत।
कांग्रेस अध्यक्ष का PM मोदी को जवाब
आपको बता दें कि,केरल की वायनाड सीट के अलावा राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से भी चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है जिसके बाद से ही भाजपा उनको अपने निशाने पर ले रही है.इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के ऊपर किए जा रहे कटाक्ष को लेकर कहा….भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे लाल कृष्ण आडवाणी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने भी दो सीटों पर चुनाव लड़ा था।
Read more :एक बार फिर मुश्किलें में Elvish Yadav,ED ने दर्ज किया मुकादमा..
पीएम मोदी अपनी मर्यादा भूल गए हैं-खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लेकर भी कहा कि,2014 में नरेंद्र मोदी ने भी दो सीटों पर चुनाव लड़ा था.वाराणसी के साथ ही वो वडोदरा सीट पर भी चुनाव लड़े थे और बाद में वडोदरा सीट छोड़ दी थी.उन्होंने कहा,पीएम मोदी बिना सोचे-समझे ओछी बातें करने लगते हैं,वो अपनी मर्यादा भूल गए हैं..प्रधानमंत्री डर गए हैं।गौरतलब है कि,कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार के बेहद करीबी किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.अमेठी सीट पर उनके सामने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं इससे पहले 2019 के आम चुनाव में अमेठी सीट पर राहुल गांधी को इनके सामने हार का सामना करना पड़ा था।