Loksabha Election 2024:केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री और नागपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा है कि,अगर किसी को लगता है मैंने काम में किसी के साथ कोई भेदभाव किया है तो मुझे वोट देने की कोई जरुरत नहीं है.मैंने अगर दलितों,मुसलमानों के साथ अन्याय किया है तो मुझे वो वोट नहीं दें.अगर मैंने सभी के लिए निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम किया है तो मुझे वोट दें उन्होंने कहा,मैं अपनी जीत को लेकर 101 प्रतिशत आश्वस्त हूं।
Read More:‘मैं पहले बिहारी हूं, बिहारी बहू हूं और अब छपरा की बेटी’विदेशी कहने वालों पर भड़की रोहिणी आचार्य
जिसको वोट देना है दे-केंद्रीय मंत्री
नितिन गडकरी ने कहा,मुझे जो भी पहचान मिली है वो नागपुर के लोगों की वजह से है.नागपुर शहर मेरा परिवार है,आप सब मेरे हैं और मैं आपका हूं.केंद्रीय मंत्री ने बताया मैं लोगों के हित के लिए काम करता हूं जिसको वोट देना है दे लेकिन मैं कभी जातिवाद,सांप्रदायिकता नहीं करुंगा.सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास ये मोदी जी ने कहा है मैं इसी के अनुसार चलूंगा।कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा भाजपा पर संविधान बदलने के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि,संविधान बदलने का सवाल ही नहीं उठता इसको लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है.जिन लोगों ने इमरजेंसी के समय कई बार संविधान को तोड़ने का काम किया वो हमारे बारे में अप्रचार करते हैं…ये ऐसे लोग हैं जो लोगों को कन्वेंश नहीं कर सकते तो कन्फ्यूज करने की कोशिश करते हैं।
Read More:बंगाल में नहीं लागू होगा CAA-NRC,TMC ने घोषणापत्र जारी कर जनता से किए ये सभी वादे….
5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत का दावा
नागपुर में लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने बताया,मुझे पूरा भरोसा है कि,मैं निश्चित रुप से इस बार चुनाव में 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतूंगा.नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए ‘वचन नामा’ जारी किया.उन्होंने कहा कि,हमारी योजना नागपुर में जैविक फल और सब्जियां,खाद्यान्न बाजार खोलने की है.मैं अपनी जीत को लेकर 101 प्रतिशत आश्वस्त हूं.इस बार मैं बहुत अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा…जनता के समर्थन,उनके उत्साह,पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को देखते हुए,मैं जीतने की पूरी कोशिश करूंगा।
Read More:19 अप्रैल को 102 सीटों के लिए मतदाता करेंगे मतदान,जानिए किस राज्य की कितनी सीटों पर होगी वोटिंग?
19 अप्रैल को नागपुर में होगा मतदान
आपको बता दें कि,नागपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत मतदान होना है जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने कांग्रेस ने विधायक विकास ठाकरे को अपना उम्मीदवार बनाया है.2019 के चुनाव में नितिन गडकरी ने कांग्रेस के नाना पटोले को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था जबकि 2014 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार को भी 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल,26 अप्रैल,7 मई,13 मई और 20 मई को होना है।