Article 370 from Jammu and Kashmir : Article 370 सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर लगतार विपक्ष दल के नेताओं का बयान सामने आ रहा हैं। आरजेडी सांसद मनोज झा और गृह मंत्री के बीच तकरार की बहस हुई , दोनें एक दुसरे को करारा जवाब देते दिखे । वहीं जम्मू-कश्मीर संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान मनोज झा ने कहा- (आज इस सदन में कश्मीर का कोई सांसद नहीं है ,इसके आगे वह कुछ बोलते, इससे पहले अमित शाह भड़क गए, उन्होंने मनोज झा को बीच में ही रोकते हुए कहा कि इस देश के हर व्यक्ति का कश्मीर है , और कश्मीर को यह देश है।
Read more : पोस्टमार्टम हाउस से महिला के शव की आंखें गायब हुई..
Read more : IND vs SA 2t T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका में भिड़ंत आज, जानें पिच रिपोर्ट
क्या है पूरा मामला..
बता दें कि शितकालिन के दौरान जम्मु -कश्मीर को लेकर मनोज झा ने कह कि यहां इस संसद में कश्मीर की ओर से कोई सांसद मौजूद नहीं है, जिसके लेकर अमित शाह भड़क गए और कहने लगे कि आप ऐसा कैसे कह सकते हैं कि सदन में कश्मीर का कोई सदस्य नहीं है, अमित शाह ने आगे कहा कि आप अपने बारे में कह सकते हैं कि आप कश्मीर के नहीं है, लेकिन आप हमारे बारे में कैसे कह सकते हैं कि हम कश्मीर के नहीं है, हम तो सदैव कश्मीर के हैं, उसके बाद पुरे जोश में शाह ने आगे कहा कि (इस देश का कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और द्वारका से लेकर नॉर्थईस्ट तक हर व्यक्ति का कश्मीर है और ये देश हर कश्मीरी का है।
उमर अब्दुल्ला मे कहा..
वहीं Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेता उमर अब्दुल्ला मे (कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था क्योंकि हमें न्याय की उम्मीद थी। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी कोशिशें यहीं खत्म नहीं होंगी। हम फिर से अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे? हम कानूनी परामर्श के बाद इस पर निर्णय लेंगे।)