MP Faggan Singh Kulaste : 2024 के लोकसभा चुनाव में नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया और मंत्रिमंडल का भी गठन कर दिया.प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में 3 बार मंत्री रहे फग्गन सिंह कुलस्ते को जगह नहीं मिली है.मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट से 7 बार के सांसद ने मोदी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण न करने के पीछे का बड़ा कारण बताया है.उन्होंने कहा कि,मैंने केंद्र सरकार के मंत्रिपरिषद में चौथी बार राज्य मंत्री बनने से साफ इनकार कर दिया था।
Read more : UP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू हो रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली..
चौथी बार राज्य मंत्री बनने से किया इनकार
मध्य प्रदेश में सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया.राज्य की मंडला लोकसभा सीट से 7वीं बार फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी जीत दर्ज की.उन्होंने कहा,मैं 3 बार राज्य मंत्री रहा चौथी बार भी राज्य मंत्री बनना अच्छा नहीं रहता इसलिए मैंने साफ इनकार कर दिया.अगर मैं कैबिनेट मंत्री बन जाऊं तो अच्छा रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल 2014 में फग्गन सिंह कुलस्ते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री थे.इसके बाद 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कुलस्ते ग्रामीण विकास राज्य मंत्री थे।
Read more : NEET मामले पर बरसे जयराम रमेश, कहा-NCERT सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक ‘राजनीतिक उपकरण’ बन गया है
मोदी सरकार के 2 कार्यकाल में रहे थे मंत्री
आपको बता दें कि,फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं जो 1999 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में आदिवासी और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री का पद संभाल चुके हैं.2023 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी फग्गन सिंह ने चुनाव लड़ा था
लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.इसके बाद इस साल हुए लोकसभा चुनाव में फग्गन सिंह ने राज्य की मंडला लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की.मंडला सीट पर उन्होंने 7वीं बार जीत दर्ज की है.इस कारण वो इस बार मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मिनिस्टर बनना चाह रहे थे लेकिन उन्हें राज्य मंत्री बनाने पर विचार हुआ तो उन्होंने चौथी बार राज्य मंत्री बनने से साफ इनकार कर दिया।
Read more : राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने PM मोदी से की मुलाकात,राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज
मध्य प्रदेश से 5 सांसदों को मिली मंत्रिमंडल में जगह
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी जिसके बाद मध्य प्रदेश को इस जीत का इनाम प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिया गया.मोदी कैबिनेट 3.O में मध्य प्रदेश से 5 सांसदों को शामिल किया गया इसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया गया है.
इसके अलावा कुछ पुराने चेहरों का पत्ता भी काटा गया है.आदिवासी समुदाय से आने वाले फग्गन सिंह कुलस्ते को मोदी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी लेकिन इस बार उनको मंत्रिमंडल में नहीं शामिल किया गया इसके पीछे की वजह फग्गन सिंह ने खुद बताई है.कुलस्ते की जगह इस बार मध्य प्रदेश से धार लोकसभा सीट से सांसद सावित्री ठाकुर को मौका दिया गया है।