Cold Alert:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरा प्रदेश इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड के प्रकोप को झेल रहा है।उत्तर पश्चिम भारत में फिलहाल अभी राहत मिलने के आसार नहीं है बीते 24 घंटों में प्रदेश के 40 जिले बुरी तरह से शीतहलर की चपेट में रहे हैं।मौसम विभाग ने भयानक पड़ने वाली सर्दी और शीतलहर को लेकर चेतावनी भी जारी की है।आज की सुबह राजधानी लखनऊ में घना कोहरा देखने को मिला जहां कोहरे की छाई परत ने सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों पर भी ब्रेक लगा दी घने कोहरे का असर रेलवे समेत विमान सेवा पर भी पड़ा जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
Read more :Weather Forecast:उत्तर भारत में घने कोहरे और सर्दी का कहर..इन राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी
भीषण सर्दी के प्रकोप में सिमटा उत्तर भारत
राजधानी लखनऊ मे रविवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंड दिन रहा जहां 13.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया इसके अलावा लखनऊ से सटे बाराबंकी में सबसे कम तापमान 12.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है जिसके चलते तापमान में और गिरावट देखी जाएगी।राजधानी लखनऊ के अलावा अगर अन्य जिलों की बात करें तो आगरा में न्यनूतम तापमान 7.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया,अलीगढ़ में 6.6 डिग्री,अयोध्या में 5.0 डिग्री,आजमगढ़ में 6.9 डिग्री,बहराइच में 7.8 डिग्री और बलिया में 7.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
Read more :Weather Update: Delhi-NCR में कोहरे का कहर: ट्रेन से लेकर फ्लाइट हुई लेट, जानें मौसम की ताजा स्थिति
मौसम विभाग ने यूपी के 40 जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है इनमें बहराइच,श्रावस्ती,अयोध्या,बाराबंकी,लखनऊ,गोरखपुर,चित्रकूट,कौशांबी,आगरा,प्रयागराज,फिरोजाबाद,मैनपुरी,एटा,फतेहपुर,बदायूं,जालौन,महोबा,हमीरपुर,गोंडा,बलरामपुर,मिर्जापुर,देवरिया,लखीमपुर खीरी,बस्ती और बांदा शामिल हैं।प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ की शुरुआत के बीच देश और विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों का तांता लगा हुआ है लेकिन भीषण ठंडी और शीतलहरी के चलते लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रयागराज महाकुंभ में दिखने लगा शीतलहर का असर
प्रयागराज में सर्दी के प्रकोप में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है वहीं नि:शुल्क रैन बसेरों में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।महाकुंभ को देखते हुए प्रशासन इन दिनों संगम नगरी में हर तरह की सुविधा लोगों तक पहुंचाने में प्रयासरत है।रविवार को पूरे दिनभर संगम नगरी में सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए जिसके चलते दृश्यता भी शून्य तक पहुंच गई।महाकुंभ में चलने वाली नावों को काफी ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ी नाव चालकों ने दृश्यता शून्य होने के कारण काफी धीमी गति से नाव से लोगों को पार करवाया जिसके कारण उन्हें समय भी ज्यादा लगा।