Jay Shah: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत ने शानदार जीत दर्ज की, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी ने अहम भूमिका निभाई. जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी पूरी टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर दिल्ली पहुंचे, तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया. इसके बाद, मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड निकाली गई, जिसमें देशभर से फैंस ने हिस्सा लिया और टीम की सफलता का जश्न मनाया.
Read More: 3,400 घंटे ..हाथ से कढ़ाई, Deepika Padukone की पर्पल साड़ी आखिर क्यों है इतनी खास? जानिए यहां..
चैंपियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल 2025 की तैयारी
बीसीसीआई सेक्रेटरी (BCCI Secretary) जय शाह ने ऐलान किया कि भारत की अगली चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल 2025 (WTC Final 2025) है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी बरकरार रहेगी. जय शाह ने एक वीडियो जारी करते हुए टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को इस सफलता का श्रेय दिया. जय शाह ने कहा, “बीते एक साल में यह हमारा तीसरा फाइनल था. मैंने राजकोट में बोला था कि हम जून 2024 में झंडा गारेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गार दिया. इस जीत के बाद अगला पड़ाव है WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी, और मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट में भी चैंपियन बनेंगे.”
Read More: UP News: प्रयागराज में आपसी रंजिश के चलते Anupriya Patel के करीबी नेता की हत्या
रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान के तौर पर 122 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 93 जीत और 26 हार दर्ज की हैं. इसके अलावा, 2 ड्रॉ और 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. टेस्ट मैचों में, रोहित ने कप्तान के तौर पर 16 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने नौ जीते और चार में हार का सामना किया है. रोहित का जीत प्रतिशत 62.50 है. वनडे मैचों में, रोहित शर्मा ने टीम को 45 मैचों में से 34 जीत और 10 हार दिलाई हैं. वनडे में कप्तान के तौर पर रोहित का रिकॉर्ड शानदार है, जिसमें उनकी जीत प्रतिशत 75.55 है.
Read More: Online हाजिरी का विरोध कर रहें शिक्षक,एक्स पर ट्रेंड कराया बायकॉट हाजिरी..
टीम इंडिया का उज्जवल भविष्य
आपको बता दे कि इस जीत ने भारतीय क्रिकेट टीम के आत्मविश्वास को और भी बढ़ाया है. टीम इंडिया अब आगामी टूर्नामेंट्स के लिए पूरी तरह तैयार है और फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की नेतृत्व में भारत और भी बड़ी सफलताएं हासिल करेगा.
Read More: फूड पैकेट्स पर पोषण की जानकारी अब स्पष्ट और बोल्ड अक्षरों में नजर आएगी,FSSAI ने उठाया बड़ा कदम