Cricket News:भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत इंग्लैण्ड से 2-1 से आगे चल रहा है.भारत के लिए ये एक शानदार मौका है जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैण्ड की टीम को हराकर सीरीज अपने नाम कर सकती है.वहीं इंग्लैंड के लिए अगला टेस्ट मैच do our die का हो सकता है,अगर इंग्लैंड की टीम ये टेस्ट मैच हार जाती है तो वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएगी और बैजबॉल की वजह से खुद का ही मजाक बना लेगी क्योंकि जिस तरह बैजबॉल को लेकर इंग्लैंड टीम की तरफ से कई सारे बयान सामने आए थे।इंग्लैण्ड की ओर से आए बयानों को देखकर तो यही लगता है कि,इंग्लैंड बैजबॉल को खेल नहीं पा रहा है और भारत ने इंग्लैंड के बयान को कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया है.अगर पहले टेस्ट को छोड़ दें तो बाकी दो टेस्ट मैच में इंग्लैंड का काफी खराब प्रदर्शन रहा है.इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स भी इंग्लैंड के खिलाफ बोलते नजर आए थे।
Read More:Gujarat के मेहसाणा में PM Modi,गुजरात मंदिर में की पूजा
इंडिया और इंग्लैण्ड की टीम के बीच हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा….जिसके लिए बेन स्टोक्स खुद बॉलिंग की प्रैक्टिस करते नजर आए हैं अब देखना ये है कि,क्या वो मैच के दौरान बॉलिंग करेंगे या नहीं और अगर करते हैं तो मैच पर कितना असर छोड़ पाएंगे?
क्या यही टेस्ट अंतिम,यही टेस्ट भारी?
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है.शुक्रवार 23 फरवरी से शुरू होने वाले मैच से पहले भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने पिच को लेकर अहम जानकारी दी है और बताया है कि,विकेट में पर्याप्त दरार है और इससे स्पिनरों को मदद मिलेगी। बता दें,टीम इंडिया सीरीज में अभी 2-1 से आगे हैं और रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की नजरें चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्तमान सीरीज में सर्वाधिक विकेट लिए हैं लेकिन उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। भारत के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि,शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए टर्निंग विकेट तैयार किया जाएगा। राठौड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,जब भी हम भारत में खेलते हैं तो पिच पर सवालिया निशान लगा दिया जाता है.ये आम भारतीय विकेट जैसा है जिसमें दरार है.विकट में हमेशा दरार होती है।उन्होंने कहा,ये टर्न लेगा लेकिन कितना और कब टर्न मिलेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता,लेकिन हमारी टीम काफी संतुलित है।
Read More:ED ने अरविंद केजरीवाल को फिर भेजा बुलावा 6 समन भेजे जाने पर भी नहीं हुए पेश….
राठौड़ ने दिया बड़ा बयान
राठौड़ ने कहा कि,बुमराह पूरी तरह से फिट हैं लेकिन इस तेज गेंदबाज को लगातार खिलाना सही नहीं होता. भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ बुमराह ने पहले तीन मैच में 80.5 ओवर किए जिनमें उन्होंने 13.64 की औसत से 17 विकेट लिए.राठौड़ ने कहा,ईमानदारी से कहूं तो प्रत्येक टेस्ट मैच महत्वपूर्ण है.प्रत्येक मैच से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंक जुड़े हुए हैं.यहां तक की हम भी चाहते हैं बुमराह प्रत्येक मैच में खेले।उन्होंने कहा,लेकिन ये उचित नहीं होगा विशेषकर तब जबकि उन्होंने पिछले तीन मैच में काफी गेंदबाजी की है.उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है।आगे के कार्यक्रम और आईपीएल को देखते हुए हमें लगा कि,उन्हें विश्राम दिया जाना चाहिए अन्यथा वो पूरी तरह से फिट हैं.भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनका धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है.राठौड़ ने कहा,अभी वह फिट नहीं है,मुझे पूरा पता नहीं है कि,वो अभी कितने प्रतिशत फिट हैं,इसके बारे में चिकित्सा टीम ही सही बता पाएगी।