World Health Organization: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने शराब को लकर मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा किया है कि शराब की वजह से हर साल लगभग 30 लाख लोगों की मौत हो रही है. हालांकि, हाल के वर्षों में मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन WHO (World Health Organization)ने इसे अभी भी ‘अस्वीकार्य रूप से उच्च’ बताया है.
शराब और स्वास्थ्य पर आधारित इस नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि हर साल दुनिया भर में लगभग 20 में से एक मौत शराब पीने के कारण होती है. इनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने, शराब के कारण होने वाली हिंसा, दुर्व्यवहार, और विभिन्न बीमारियों के कारण होने वाली मौतें शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में शराब के सेवन से 2.6 मिलियन मौतें हुईं, जो उस वर्ष हुई सभी मौतों का 4.7 प्रतिशत है. इनमें से लगभग तीन-चौथाई मौतें पुरुषों की थी.
Read More: सीएम धामी ने PM मोदी से की मुलाकात, उत्तराखंड के लिए की ये अपील..
पुरानी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता
WHO (World Health Organization) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा, “मादक पदार्थों का सेवन व्यक्तिगत स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है. इसके सेवन से पुरानी बीमारियों और मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों का जोखिम बढ़ जाता है और दुखद रूप से हर साल लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है जिन्हें रोका जा सकता था.”
युवा लोग असमान रूप से प्रभावित हुए
महानिदेशक ने बताया कि 2010 से दुनिया भर में शराब के सेवन और उससे होने वाले नुकसान में कुछ कमी आई है, लेकिन शराब के सेवन के कारण स्वास्थ्य और सामाजिक बोझ अस्वीकार्य रूप से उच्च बना हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि युवा लोग असमान रूप से प्रभावित हुए हैं. साल 2019 में शराब के कारण होने वाली मौतों का उच्चतम अनुपात 13 प्रतिशत था जिसमें 20 से 39 वर्ष की आयु के लोग शामिल थे.
Read More: OM Birla के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर CM योगी ने दी बधाई
कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होती
शराब पीने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, जिनमें लीवर का सिरोसिस और कुछ कैंसर शामिल हैं. रिपोर्ट में पाया गया कि 2019 में इसके कारण हुई सभी मौतों में से लगभग 1.6 मिलियन गैर-संचारी रोगों से हुई थी. इनमें से 474,000 हृदय संबंधी बीमारियों से, 401,000 कैंसर से और 724,000 लोग यातायात दुर्घटनाओं और खुद को नुकसान पहुंचाने सहित चोटों से हुई थी. इसके अलावा, शराब का सेवन करने से लोग तपेदिक, एचआईवी, और निमोनिया जैसी संक्रामक बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं.
Read More: आज के दिन मनाया जाता है ‘International Day Against Drug Abuse’…जानिए इस दिन का इतिहास और महत्त्व