Delhi CWC Meeting : कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की आज दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,राहुल गांधी,सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहें.इस दौरान बैठक में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,लोकसभा चुनाव का जनादेश विभाजन और नफरत की राजनीति की निर्णायक अस्वीकृति है और जोर दिया कि,इंडिया गठबंधन को संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह एकजुट होकर काम करना जारी रखना चाहिए।
Read More:चुनाव के बाद CM योगी ने बुलाई मंत्रियों की पहली बैठक,नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी CM
नीतीश को PM पद ऑफर करने पर कांग्रेस का जवाब
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले 9 जून को होने जा रही एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण पर कहा,वो सरकार जो कल बनने जा रही हैवो 2 बैसाखियों के ऊपर है लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि,लोगों का भाजपा-एनडीए सरकार को ये संदेश है उनकी जो जन विरोध नीतियां हैं उनको जनता पसंद नहीं करती।वहीं वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब केसी वेणुगोपाल से नीतीश कुमार से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है.दरअसल,4 जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा था इंडिया गठबंधन के नेता ने नीतीश कुमार को पीएम बनने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
Read More:मोदी 3.O के शपथ ग्रहण समारोह में इन देशों के मेहमान होंगे शामिल,सामने आई इनविटेशन कार्ड की तस्वीर
राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर जोर
जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था,जिन नेताओं ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था उन्होंने ही कुछ दिन पहले उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था.केसी त्यागी के इस बयान पर केसी वेणुगोपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।कांग्रेस की बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा,कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया है इसका उन्होंने जवाब दिया है कि वे इस बारे में सोचेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिया जवाब
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 9 जून को तीसरी बार नरेंद्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए होने वाले समारोह को लेकर कहा कि,कल के शपथग्रहण समारोह के लिए सिर्फ विदेश के नेताओं को निमंत्रण गया है.अब तक हमारे नेताओं को निमंत्रण नहीं आया है.जब हमारे इंडिया गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण आएगा.. अगर आएगा तो उस पर हम विचार करेंगे।