Swapnil Kusale: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) 2024 में भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर भारतीय खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा. कुसाले ने 451.4 प्वॉइंट्स के साथ यह मेडल अपने नाम किया और इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. शुरुआती राउंड में नीलिंग और प्रोन सीरीज के बाद, कुसाले 310.1 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर थे, लेकिन शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया.
Read More: दो दिन पूर्व CM योगी ने जैसा कहा वैसा ही हुआ, Ayodhya में पकड़ा गया Gangrape का आरोपी
स्वप्निल कुसाले की प्रेरणादायक कहानी
बताते चले कि स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) की कहानी भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से मिलती-जुलती है. धोनी की तरह, कुसाले भी भारतीय रेलवे में टीसी के पद पर कार्यरत हैं. महेन्द्र सिंह धोनी, जो पहले भारतीय रेलवे में टीसी थे, ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नाम कमाया. स्वप्निल कुसाले ने भी पिछले 12 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग की है, लेकिन अब जाकर उन्होंने पहला मेडल जीता है.
महेन्द्र सिंह धोनी स्वप्निल कुसाले के आदर्श
कुसाले (Swapnil Kusale) का मानना है कि महेन्द्र सिंह धोनी उनके आदर्श हैं और उन्होंने धोनी की जीवन कहानी पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ कई बार देखी है. कुसाले ने कहा कि वह निशानेबाजी में किसी विशेष खिलाड़ी से प्रेरित नहीं हैं, लेकिन अन्य खेलों में धोनी उनके पसंदीदा हैं. उनका मानना है कि जैसे धोनी मैदान पर शांत रहते थे, उन्हें भी अपने खेल में शांतचित्त रहना चाहिए.
पीएम मोदी ने कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी
स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “स्वप्निल कुसाले का शानदार प्रदर्शन. पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने पर आपको बधाई देता हूं. उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है. वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी है. हर भारतीय इससे काफी खुश है.”
राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, “पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) को हार्दिक बधाई. वह पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. यह पहली बार है कि भारत ने एक ही ओलंपिक खेलों में शूटिंग स्पर्धाओं में तीन पदक जीते हैं. पूरे शूटिंग दल ने भारत को गौरवान्वित किया है. मैं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए हमारे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती हूं. मैं कामना करती हूं कि स्वप्निल कुसाले भविष्य में और भी पदक जीतें.”
Read More: UP बना रेवेन्यू सरप्लस स्टेट, अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति अब खुद करने में सक्षम:CM Yogi
अमित शाह ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष फाइनल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. मुझे आप पर गर्व है. आपने जीत का एक ऐसा उदाहरण पेश किया है जो लाखों लोगों को खेल में चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा। जीतते रहिए और देश को गौरवान्वित करते रहिए.”
राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) को बधाई. यह किसी भी ओलंपिक में इस स्पर्धा में भारत द्वारा जीता गया पहला पदक है. आशा है कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.”
Read More: ‘पास्ता को करी पत्ते का तड़का लगाकर.. ‘Kangana Ranaut ने राहुल गांधी पर कसा तंज