Hemant Soren: देश की राजनीति में सर्दी के मौसम में भी गरमाहट देखने को मिल रही है. झारखंड में बीते दिन एक बड़ा बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला है. जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते दिन हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश हुए. घंटो पूछताछ करने के बाद ईड़ी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इससे पहले राज्यपाल को हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इस्तीफे के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज रांची के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा.
read more: Ballia में बिना दूल्हे-दुल्हनों की हुई शादी, मचा हड़कंप..
10 समन भेजे जा चुके
अगस्त 2023 से जनवरी 2024 तक हेमंत सोरेन को ईडी 10 समन भेज चुकी है. 29 जनवरी को ईडी की टीम दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनसे पूछताछ करने पहुंची थी, लेकिन वहां पर वो नहीं मिले थे। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने ईडी को 31 जनवरी को रांची स्थिति उनके घर आकर पूछताछ करने के लिए कहा था। इससे पहले ईडी ने उनसे 20 जनवरी को सीएम आवास में पूछताछ की थी। उस दिन करीब 7-8 घंटे तक पूछताछ की गई थी।
चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम
झारखंड में इस समय बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से नए सीएम के लिए अटकलें शुरु हो गई.जेएमएम के विधायकों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है. झारखंड टाइगर नाम से मशहूर चंपई सोरेन अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वर्तमान में चंपई झारखंड के कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री हैं. इससे पहले तक हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना का भी नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में चल रहा था.
पत्नी कल्पना को सीएम पद सौंपना चाहते थे…
आपको बता दे कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को सीएम पद सौंपना चाहते थे. पर, उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन की विधवा और विधायक सीता ने बगावत कर दी. उन्होंने साफ कर दिया कि कल्पना को किसी सूरत में मंजूर नहीं करेंगी. झामुमो के सात विधायक भी कल्पना के पक्ष नहीं थे. परिवार में विरोध के चलते हेमंत पीछे हटे. एक कांग्रेस नेता ने बताया, विधायकों से दो पत्रों पर दस्तखत कराए थे। एक में कल्पना, दूसरे में चंपई का नाम था.
read more: Pakistan में आत्मघाती हमला,15 लोगों की मौत,9 आतंकवादी ढेर..