Election Commission Notice: चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को नोटिस भेजा है. ये नोटिस भाजपा की तरफ से चुनाव आयोग से की गई शिकायत पर भेजा गया है. बीते दिनों आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि उन्हें बीजेपी जॉइन ना करने पर धमकी मिली है.जिस पर चुनाव आयोग ने अब संज्ञान लिया और आतिशी को नोटिस भेजा है. आतिशी को इस नोटिस का सोमवार दोपहर 12 बजे तक जवाब देना होगा.
read more: Mukhtar Ansari की मौत पर दो तरह के बयानों से उठे सवाल,उमर अंसारी ने फिर कहा ‘उन्हें जहर दिया गया’
आतिशी ने BJP पर लगाया था ये आरोप
आपको बता दे कि बीते कुछ दिनों पहले आप और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक बड़ा दावा किया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात का दावा किया था कि बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरे बहुत निजी करीबी व्यक्ति के माध्यम से पार्टी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया है. आतिशी ने कहा, “मुझे कहा गया है या तो बीजेपी ज्वाइन करके अपना राजनीतिक कैरियर बचा लूं या अगर पार्टी ज्वाइन नहीं की तो आने वाले एक महीने में ईडी की ओर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मेरे करीबी व्यक्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी ने मन बना लिया है कि आम आदमी पार्टी के सभी लोगों को कुचलना है.”
BJP नेता ने चुनाव आयोग से की शिकायत
बताते चले कि आतिशी द्वारा भाजपा पर लगाए गए इन आरोपों पर इससे पहले भाजपा ने नोटिस भेजा था. नोटिस भेज कर भाजपा ने यह सवाल किया था कि किसकी तरफ से पार्टी में आने का ऑफर मिला है, उसका खुलासा किया जाना चाहिए. बीजेपी ने कहा था कि यदि सच सामने नहीं लाया जाता तो कानूनी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. आतिशी के इन आरोपों पर भाजपा के नेता ओम पाठक ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. जिस पर चुनाव आयोग ने संत्रान लिया है और आज आतिशी को नोटिस भेज कर सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि आतिशी को ऑफर देने वाले के नाम का भी खुलासा करना चाहिए.
read more: ‘काम करने वाले सीएम को जेल में डाला’ जेल से छूटने के बाद Sanjay Singh ने BJP पर लगाए बड़े आरोप