PM Modi in Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और पूर्व की कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.पीएम मोदी ने बस्तर के आमाबाल में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा,कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसे ही गांव तक पहुंचते थे.कांग्रेस को बताना चाहिए वो कौन सा पंजा है जो 85 पैसे मार लेता था.मोदी ने कांग्रेस की पूरी लूट व्यवस्था को खत्म कर दिया है।
Read More:मुस्लिम लीग पर गरमाई सियासत,कांग्रेस का PM मोदी-नड्डा के बयानों पर पलटवार
मोदी ने उनकी लूट का लाइसेंस कैंसिल कर दिया-PM
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी इसमें सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है क्योंकि इसमें गरीब का ही हक मारा जाता है.पीएम मोदी ने कहा,बीजेपी ने अपने कार्यकाल में 34 लाख करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं,उन्होंने कहा मोदी गरीब का बेटा है सिर ऊंचा रखकर चलता है.मोदी इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है मोदी के लिए मेरा भारत मेरा परिवार है.मैं अपने देश को अपने परिवार को लूट से बचाने में जुटा हूं.मैं कहता हूं ‘भ्रष्टाचाओ हटाओ’,वो कहते हैं ‘भ्रष्टाचारी बचाओ’ मोदी ने उनकी लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया है।
Read More:Kangana पर भड़के नेताजी के पोते! कहा -‘अपनी राजनीति के लिए इतिहास खराब न करें…’
“तुष्टिकरण के लिए कुछ भी कर सकती है कांग्रेस”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा,रामनवमी बहुत दूर नहीं है अयोध्या में हमारे रामलला इस बार टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे.उन्होंने कहा 500 साल बाद ये सपना पूरा हुआ है इसकी सबसे बड़ी खुशी प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ का होना स्वाभाविक है लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन राम मंदिर बनने से बहुत नाराज है.कांग्रेस के शाही परिवार ने तो प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया जिन नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया उसे पार्टी से निकाल दिया.पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए कुछ भी कर सकती है जो घोषणा पत्र बनाया उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है।
Read More:‘हम एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएंगे’चुनाव से पहले Rahul Gandhi का वादा
गरीब की हर चिंता को दूर कर दूंगा-PM
पीएम मोदी ने कहा जब तक मैं गरीब की हर चिंता दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा.हमारी सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया है,गरीबों के लिए कई सारी योजनाएं बनाई है जिसकी मदद से देश में 25 करोड़ लोग से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.उन्होंने कहा,मैंने बस्तर से ही आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी जो पूरे देश में सस्ता इलाज दे रही है,11 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले हैं उन पर 80 प्रतिशत छूट के साथ दवाएं मिलती हैं इससे गरीबों को 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।