CWC Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जाने के बाद आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में अशोक होटल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई. बैठक में चुनावी नतीजों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन हुआ. आज की इस बैठक में राहुल गांधी से नेता विपक्ष बनने के लिए कमेटी मेंबर्स ने अनुरोध किया. इस पर राहुल गांधी ने सोच-विचार करने के लिए समय मांगा है.कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के कई अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए. बैठक में खरगे ने इस बात पर जोर दिया कि सत्ता में हो या नहीं, हमें निरंतर काम करते रहना है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा.
Read More: लोकसभा में सपा संसदीय दल के नेता होंगे अखिलेश यादव,मैनपुरी की करहल विधानसभा से देंगे इस्तीफा
खरगे ने कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी
इस कड़ी में आगे खरगे ने कहा कि, कांग्रेस कार्यसमिति देशभर में फैले कांग्रेस पार्टी के नेताओं और करोड़ों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अथक परिश्रम किया. मैं आपकी दृढ़ इच्छा शक्ति, संकल्प और परिश्रम के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हूए कहा कि जनता ने हम पर विश्वास जताकर तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी ताकतों को कड़ा जवाब दिया है. हिंदुस्तान के मतदाताओं ने भाजपा के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कांग्रेस के सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी. आगे उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा का सदस्य बनने पर सभी को शुभकामनाएं. आप लोगों ने विपरीत परस्तिथियों में चुनाव लड़कर जीत हासिल की.
खरगे ने सोनिया गांधी का आभार जताया
सोनिया गांधी का आभार जताते हुए खरगे कहा, इस अवसर पर मैं सोनिया गांधी जी को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने चुनाव की तैयारियों, गठबंधन की बैठकों में बढ़चढ़कर भाग लिया और अपने लंबे अनुभव के आधार पर हम सब का मार्गदर्शन किया. मैं लोगों के चहेते राहुल गांधी को भी बधाई दूंगा, जिन्होंने संविधान, आर्थिक गैर बराबरी, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय और सौहार्द्र जैसे मसलों को जन-जन का मुद्दा बना दिया.
Read More: चुनाव के बाद सीएम ने बुलाई मंत्रियों की पहली बैठक, नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम..
खरगे ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया
आपको यहां पर बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, यह राहुल के नेतृत्व में दो साल पहले चार हजार किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा और फिर 6,600 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का फल है, जिसकी मदद से हमें जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं, सरोकारों, और आकांक्षाओं को जानने में मदद मिला। इसी आधार पर कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी अभियान तैयार किया.
इंडिया गठबंधन के साथी दलों की सराहना की
अपने इंडिया गठबंधन के साथी दलों की सराहना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि खास तौर पर अपने साथी दलों की प्रशंसा करना चाहूंगा। विभिन्न राज्यों में सभी सहयोगी दलों ने अहम भूमिका निभाई, हर पक्ष ने यथासंभव योगदान दिया। एक स्वर में साथ रहे. इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ हम संसद और संसद केबाहर एकजुट होकर और मिलकर काम करेंगे.
खरगे ने प्रियंका गांधी को बधाई दी
उन्होंने आगे कहा कि हमारा काम निरंतर जारी रहेगा, चाहे हम सत्ता में हो या नहीं. हमें 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा, जनता के मुद्दों को उठाना होगा. कुछ महीनों में महत्वपूर्ण राज्यों के चुनाव होने है, हमें हर कीमत पर विरोधी दलों को परास्त कर, अपनी सरकार बनानी है. लोग बदलाव चाहते है, हमें उनकी ताकत बनना होगा. इसके अलावा, खरगे ने प्रियंका को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम प्रियंका को अमेठी और रायबरेली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी जोरदार प्रचार करने के लिए बधाई देते हैं
Read More: UP से इन सांसदों का मंत्री बनना तय,खराब प्रदर्शन के बाद कम हो सकती है मंत्री पद की संख्या