Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में 1 मई को करीब 150 स्कूलों को बस से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे.जिससे मच गया था और सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के स्कूलों को भी ऐसी ही धकमी मिली थी. महीने की शुरुआत में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में दिल्ली पुलिस ने आईपी एड्रेस का पता लगा लिया है. पुलिस के मुताबिक यह आईपी एड्रेस हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट का है.
दिल्ली पुलिस ने हंगरी की जांच एजेंसियों से संपर्क किया
बताते चले कि दिल्ली में इतने सारे स्कूलों को एक साथ दहलाने का ईमेल बुडापेस्ट से भेजा गया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हंगरी की जांच एजेंसियों से संपर्क किया है. बताया गया कि मेल का सर्वर mail.ru रूस का था. इस सर्वर की मदद से ईमेल इतने सारे स्कूलों को भेजे गए. पुलिस को इंटरपोल के जरिए इस मामले में कई जानकारियां मिली. जिसके बाद आईपी एड्रेस बुडापेस्ट का होने की पुष्टि हुई.
पुलिस ने किन धाराओं में मुकदमा किया दर्ज ?
आपको बता दे कि, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 120 बी और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपी गई थी. स्पेशल सेल के थाने में ही इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. जिन दो धाराओं में एफआईआर हुई उसके तहत पुलिस आपराधिक धमकी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से तब यह भी बताया गया था कि जरूरत पड़ने पर एफआईआर में अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती है.
पुलिस ने मेल सेवा कंपनी को लिखा पत्र
वहीं स्कूलों को बस से उड़ाने की मिली धमकी के बाद घबराए माता-पिता एक मई को अपने-अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की तरफ दौड़ पड़े. हालांकि, इस धमकी को बाद में अफवाह घोषित कर दिया गया, क्योंकि स्कूलों के परिसर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद इंटरपोल के जरिए रूस स्थित मेल सेवा कंपनी ‘मेल डॉट आरयू’ को पत्र लिखा था.
Read More: यमुनोत्री धाम मार्ग के लिए धारा 144 लागू,भारी भीड़ को लेकर प्रशासन ने उठाए सख्त कदम