UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सपा और कांग्रेस में इंडिया अलायंस के तहत गठबंधन का ऐलान हो गया. लेकिन इसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में अखिलेश यादव कब शामिल होंगे? सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सपा मुखिया 25 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो सकते है.
Read More: कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान
यात्रा 25 फरवरी को आगरा पहुंचेगी
बताते चले कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा 25 फरवरी को यूपी के आगरा में पहुंचेगी. जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव शामिल हो सकते है. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक हफ्ते पहले खत्म हो जाएगी. जानकारी के अनुसार 13-14 मार्च को मुंबई में रैली के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो सकता है. इसके बाद बड़ी रैली का आयोजन होगा.
अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
बीते दिन अखिलेश यादव से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से जुड़ा सवाल किया गया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि “अंत भला तो सब भला… गठबंधन होगा.” सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा, “कोई विवाद नहीं है, जल्दी ही इसका ऐलान होगा.” बता दे कि सपा और कांग्रेस में इंडिया अलायंस के तहत गठबंधन का ऐलान होने के बाद सपा मुखिया अखेलश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि सौहार्दपूर्ण गठबंधन की सबको बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ! बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का संविधान बचाने के लिए; लोहिया जी के संख्यानुपातिक हिस्सेदारी के सिद्धांत को अमल में लाने के लिए; समाजवादी मूल्यों को सक्रिय करके बराबरी लाने के लिए; 90% पीडीए को उनका हक़ दिलवाने के लिए और देश की तरक़्क़ी के लिए… एक हो जाएं.
Read more: Gujarat डेयरी संघ के कार्यक्रम में बोले PM Modi,दूध के बहुत से ब्रांड लेकिन Amul जैसा कोई नहीं