Mirzapur News : बेटी पैदा होने पर परिवार में खुशी, घर को फूल से सजाकर पटाखे बजाकर किया स्वागत. यही नहीं अस्पताल से लाने के लिए गई गाड़ी को दुल्हन की तरह सजाया. बेटी होने की खुशी में इजहार का ये तरीका शहर में बना चर्चा का विषय, लोगों ने जमकर कर रहे दंपति का तारीफ । आज के समय में भी कई लोग ऐसे है जहां बेटा-बेटी में भेदभाव करते हैं. कुछ बेटियों का जन्म होने से पहले ही मार देते है तो कुछ उनके पैदा होने पर शोक डूब जाते है, लेकिन बदलते वक्त के साथ लोगों की मानसिकता भी अब बदल रही है ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर जिले का सामने आया है।
Read more : ट्रेन से 54 बच्चे झारखंड और बिहार से सहारनपुर पहुंचे पुलिस ने लिया हिरासत मे..
बेटी पैदा होने पर खुश हुए
जहां एक परिवार ने बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न मनाया कि लोग देखते रह गए.बेटी के स्वागत के लिए घर को फूलों से सजाया गाड़ी को दुल्हन की तरह सजाकर बेटी को घर लाया घर पहुंचने पर पटाखे बजाकर स्वागत किया गया हम बात कर रहे है मिर्जापुर के छोटी बसही मोहल्ले के रहने वाले विवेक सिंह और अंकिता सिंह का अंकित को प्रसवपीड़ा होने पर पति विवेक सिंह ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया एक मई को सुबह अस्पताल में बेटी पैदा हुई, बेटी पैदा होने पर पति पत्नी खुश हुए।
Read more : ‘मैं दलित महिला, मेरी संतान दलित कैसे नहीं होगी’- रोहित वेमुला की मां
लोगों खिलाकर खुशी का इजहार किया गया
शाम को अस्पताल से छुट्टी होने पर पति ने गाड़ी मंगा कर उसे दुल्हन की तरह सजवाया और पति-पत्नी बेटी को गाड़ी में लेकर घर के लिए निकले तो लोग देखते रह गए यही नहीं जब घर पर विवेक सिंह अपने बेटी को लेकर पहुंचे तो घर वालों ने पूरे घर को फूल और गुब्बारे से सजाया था घर के रास्ते में भी फूल बिछाया था. गाड़ी सुधारने पर पटाखे बजाकर स्वागत किया गया और दरवाजे पर पहुंचने पर बेटी और माता-पिता को माला पहनकर आरती उतार कर घर के अंदर ले जाया गया, केक काटकर मौजूद सभी लोगों खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।
Read more : पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद चार घायल..
बेटी पैदा होने पर खुशियां मनाई
वहीं विवेक सिंह ने बताया कि घर पर लक्ष्मी का आगमन हुआ है. बेटी के जन्म से मैं बेहद खुश हू, हमारे पूरे परिवार मे खुशी का माहोल है. बेटा बेटी में किसी को फर्क नहीं समझना चाहिए, आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है. इसी खुशी में आज हमने बेटी पैदा होने पर खुशियां मनाई है।