Rahul Gandhi Aligarh Muslim University: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरु हुई थी जो 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी। कांग्रेस की ये यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 67 दिनों में 6 हजार 713 किमी की दूरी तय करेगी।ऐसे में मणिपुर से शुरु हुई कांग्रेस की ये यात्रा अब UP में मौजूद है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने Aligarh Muslim University की छात्राओं से मुलाकात की..वहीं राहुल ने छात्राओं से भारत की राजनीति में महिलाओं की भूमिका, अभिव्यक्ति और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बातचीत की..
Read more : एक्शन में Mamata सरकार,61 गरीबों को मिला अपनी जमीनी हक
” महिलाएं जो पहनना चाहती हैं, उन्हें वो पहनने का पूरा अधिकार है”

दरअसल हिजाब को लेकर छात्राओं ने राहुल गांधी से कई सवाल किए .. वहीं कांग्रेस नेता ने हिजाब से जुड़े सवाल पर कहा कि- महिला जो पहनना चाहती है, वो खुद तय करे…इसके अलावा राहुल गांधी से एक छात्रा ने पूछा कि अगर वे देश के प्रधानमंत्री बनते है तो महिलाओं के हिजाब पहनने को लेकर उनकी क्या राय है? इस पर राहुल ने कहा, -“मेरा मानना है कि महिलाएं जो पहनना चाहती हैं, उन्हें वो पहनने का पूरा अधिकार है, ये महिलाओं पर निर्भर करता है कि वे क्या पहनना चाहती हैं, ये फैसला उनका है कि उन्हें क्या पहनना है, क्या नहीं, मुझे लगता है कि ये कोई और तय नहीं कर सकता।”
Read more : दिलचस्प हुआ UP की 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव,सपा के 7 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
वीडियो सोशल मीडिया पर की शेयर

वहीं कांग्रेस नेता ने इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होनें लिखा है कि-” राहुल ने छात्राओं के साथ अहम मुद्दों के साथ, भारत के राजनीतिक परिवेश में महिलाओं की भूमिका पर भी चर्चा की….”
Read more : अवैध संबंधों के शक में गर्भवती पत्नी व भाई को मारी गोली
राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी का भी किया जिक्र

इतना ही नहीं छात्राओं ने राहुल से राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी से जुड़ा सवाल भी पूछा, जिस पर राहुल ने कहा-” राजनीति और बिजनेस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व पूरी तरह से नहीं दिखता है, इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को सोचना होगा कि वे महिला उम्मीदवारों को मौका दें, हमने स्थानीय स्तर पर महिलाओं की राजनीति में मौजूदगी देखी है, वे प्रधान और पार्षद स्तर तक पहुंच जाती हैं, लेकिन इससे ऊपर विधायक या सांसदी के मामले में संख्या कम हो जाती है, ऐसे में महिलाओं को प्रोत्साहित करना होगा।”