नववर्ष 2025 का आगमन हो चुका है नए संकल्पों,नई उम्मीदों और कई सारे नए सपनों के साथ पूरी दुनिया में लोगों ने दिल खोलकर नए साल का स्वागत किया है।नए साल के जश्न के मौके पर दुनियाभर से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिसमें देखा जा सकता है कि,दुनियाभर में नए साल का जश्न खूब जोर-शोर से मनाया गया है लेकिन नए साल के आगमन के साथ ही लोगों में इस बात को जानने की तीव्र इच्छा है कि,नए साल पर किस-किस दिन उन्हें छुट्टी मिलने वाली है यानी नए साल 2025 में कब कौन से त्योहार हैं जिससे कामकाज के बीच छुट्टियों का भी मजा मिल सके।
नववर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर
आज नए साल का पहला दिन 1 जनवरी 2025 है ये दिन पूरी दुनिया के लिए खास है क्योंकि 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत हो रही है।1 जनवरी को पूरे देशभर के स्कूलों में छुट्टी है साथ ही कई राज्यों में पड़ रही भीषण सर्दी के चलते भी सरकार की ओर से प्राइमरी तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।1 जनवरी के बाद 6 जनवरी को सिखों के लिए मनाया जाने वाला पहला त्योहार गुरु गोबिंद सिंह की जयंती है सिखों के लिए ये खास दिन है क्योंकि गुरु गोबिंद सिंह सिखों के 10वें गुरु हैं सिख समुदाय इस दिन को खास तरीके से मनाते हैं।
2025 में कब-कब पड़ रहे छुट्टियों के दिन
6 जनवरी के बाद 14 जनवरी को देश के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति के पर्व को अलग-अलग नामों से जाना जाता है।14 जनवरी को मकर संक्रांति,माघ बिहू और पोंगल मनाया जाता है 14 जनवरी को आम तौर पर छुट्टी रहती है।14 जनवरी के बाद 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है 26 जनवरी को भारत में देश की आजादी और संविधान के जश्न के रुप में मनाते हैं भारत के लिए 26 जनवरी का पर्व एक राष्ट्रीय पर्व है।
Read More:New Year Plans 2025: नया साल सिर्फ तारीख बदलने का नाम नहीं, नई दिशा और नए अवसरों की होती है शुरुआत
7 अप्रैल से होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
फरवरी माह में 2 फरवरी को बसंत पंचमी के पर्व पर छुट्टी का ऐलान होता है इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है।इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है जब देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में कई-कई घंटों तक कतार में लगे होते हैं।13 मार्च को होलिका दहन का दिन है अगले दिन 14 तारीख को रंगों का पर्व होली का त्योहार है जब पूरे देश में लोग होली के पर्व को एंजॉय करते हैं।7 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी 12 अप्रैल को देश में हनुमान जयंती मनाई जाएगी 9 अगस्त को भाई-बहन का पर्व रक्षा बंधन का त्योहार है इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।
Read More:New Year 2025 पर कैसे से अपने प्रियजनों को शुभकामनाएँ ? आइए इसे बनाएँ और भी यादगार !
21 अक्टूबर को देश में मनाई जाएगी दिवाली
16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पूरे देश में मनाई जाएगी 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी होगी 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होगी 1 अक्टूबर दुर्गा महानवमी और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं दशहरा पर्व साथ में मनाया जाएगा।10 अक्टूबर को करवा चौथ पूरे देश में सुहागिन स्त्रियां मनाएंगी 18 अक्टूबर को धनतेरस 21 अक्टूबर को दिवाली का पर्व होगा 23 अक्टूबर को भाई-दूज और 28 अक्टूबर को छठ पूजा होगी।