Technology: WhatsApp सोशल मीडिया का एक बहुत ही जाना माना प्लैटफ़ॉर्म हैं। जिसे आजकल सभी इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती हैं। दरअसल, 24 अक्टूबर के बाद कुछ फोन में WhatsApp काम नहीं करेगा। आज हम आपको उन फोन की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिनमें WhatsApp काम नहीं करेगा।
Read more: हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोग एक समान हैं- Ajay Rai
android और iOS वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा
बता दे कि कुछ मिली रिपोर्ट के अनुसार 24 अक्टूबर के बाद वॉट्सऐप पुराने android और iOS वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। लेकिन आज हम आपको उन फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिलमें आप WhatsApp को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जिससे कि आप 24 अक्टूबर के बाद फोन को बदल सके।
4.1 वर्जन में WhatsApp का सपोर्ट बंद हो जाएगा
मिली जानकारी के मुताबिक android OS के 4.1 वर्जन में WhatsApp का सपोर्ट बंद हो जाएगा। इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 समेत कुल 16 फोन शामिल हैं। अगर आपने भी अपने पुराने फोन को अपडेट नहीं किया है, तो आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
android OS वर्जन 4.1
आए दिन WhatsApp कई नए तरह के फीचर प्रदान करता हैं। साथ ही कई नए अपडेट भी देता हैं। बता दे कि जब भी कोई नए अपडेट दिए जाते हैं तो पुराने एंड्रॉइड और iOS डिवाइस का सपोर्ट बंद कर दिया जाता है। ऐसे में इस बार WhatsApp की तरफ से एंड्रॉयड ओएस वर्जन 4.1 और उससे पुराने वर्जन के लिए Whatsapp सपोर्ट बंद कर दिया गया है।
Read more: दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित हुई Waheeda Rehman
नीते दी गई लिस्ट को ध्यान से पढ़े। इस लिस्ट में सभी फोन के नाम शामिल हैं।
- सैमसंग गैलेक्सी नोट 2
- एचटीसी वन
- सैमसंग गैलेक्सी एस2
- एचटीसी डिज़ायर एचडी
- सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस
- एचटीसी सेंसेशन
- सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1
- एलजी ऑप्टिमस 2X
- नेक्सस 7 (एंड्रॉइड 4.2 पर अपग्रेड करने योग्य)
- एलजी ऑप्टिमस जी प्रो
- एचटीसी वन
- सोनी एक्सपीरिया ज़ेड
- मोटोरोला ज़ूम
- सोनी एक्सपीरिया एस2
- मोटोरोला ड्रॉयड रेज़र
- सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया आर्क3
आपकी ज्यादा जानकारी के लिए आपको बता दे कि अगर आपके पास कोई डिवाइस है, और आप WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो आपको एंड्रॉइड ओएस वर्जन 5.0 या नए आईओएस 12 और नए पर चलने वाले आईफोन और काईओएस 2.5.0 में अपग्रेड करना होगा।