WhatsApp : WhatsApp सोशल मीडिया का एक बहुत ही जाना माना प्लैटफ़ॉर्म हैं। जिसे आजकल सभी इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती हैं। दरअसल, 24 अक्टूबर के बाद कुछ फोन में WhatsApp काम नहीं करेगा। आज हम आपको उन फोन की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिनमें WhatsApp काम नहीं करेगा, और किस वजह से Whatsapp इन फोन में काम नहीं करेगा।
Read more: चिकित्सा संस्थानों में बंद तो अस्पतालों में 12 बजे तक ही चलेगी ओपीडी…
Read more: खेत में युवक का कटा मिला सिर…
WhatsApp का सपोर्ट हो जाएगा बंद..
बता दें कि आज (24 अक्टूबर) से कुछ स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया है। इस लिस्ट में 18 स्मार्टफोन शामिल हैं जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड OS के 4.1 वर्जन में वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद हो जाएगा। WhatsApp के अनुसार, यह ऐप अब ऑपरेटिंग सिस्टम के 5.0 वर्जन और इससे नए वाले वर्जन को सपोर्ट करेगा।वहीं, एपल के iOS 12 और नए वर्जन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा KaiOS 2.5.0 और उससे ऊपर वाले फोन पर भी चल सकेगा, जिनमें जियोफोन और जियोफोन 2 शामिल हैं।
Read more: बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को दी विजयादशमी की बधाई..
कंपनी ने बताया वजह…
WhatsApp ने जिन कंपनियों के स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद किया, उनमें सेमसंग और एलजी जैसी अन्य बड़े ब्रांड शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर फोन्स के ऑपरेटिव सिस्टम काफी पुराने हैं। जो लोग पहले ही अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट कर चुके हैं, उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है। कुछ स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया है।
Read more: शाहिद कपूर ने अपकमिंग फिल्म देवा का फर्स्ट लुक किया रिवील
इन स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना करेगा बंद..
- नेक्सस 7
- सैमसंग गैलेक्सी नोट 2
- HTC वन
- सोनी एक्सपीरिया Z
- LG ऑप्टिमस G प्रो
- सैमसंग गैलेक्सी S2
- सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस
- HTC सेंसेशन
- मोटोरोला ड्रॉयड रेजर
- सोनी एक्सपीरिया एस2
- मोटोरोला जूम
- सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1
- आसुस आई पैड ट्रांसफॉर्मर
- एसर आईकोनिया टैब A5003
- सैमसंग गैलेक्सी S
- HTC डिजायर HD
- LG ऑप्टिमस 2X
- सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया आर्क3
Read more: विजयदशमी कार्यक्रम में RSS चीफ मोहन भागवत ने सभा को किया संबोधित
Whatsapp पहले भेजेगा Notification..
बता दें कि वॉट्सऐप अपना सपोर्ट समाप्त करने से पहले , वॉट्सऐप अपने यूजर्स को पहले एक नोटिफिकेशन भेजेगा, जिसमें सूचित किया जाएगा कि डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अब सपोर्टेड नहीं करेगा। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए एक रिमाइंडर भी भेजा जाएगा।वॉट्सऐप की ओर से एक ब्लॉग में कहा गया कि लेटेस्ट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ बने रहने के लिए हम नियमित रूप से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करना बंद कर देते हैं। इससे नई टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करना आसान हो जाता है।