WhatsApp Update: मेटा का मैसेजिंग ऐप यानी की वॉट्सऐप ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इससे कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. ये अपडेट खासकर आईफोन यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है. बता दे कि, वॉट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें ग्रीन बटन और री-डिजाइन्ड आइकन का विकल्प देता है. यह अपडेट ऐप के इंटरफेस और वीडियो कॉलिंग फक्शनालिटी को बेहतर बनाता है. अगर आप iPhone यूजर है तो हम यहां इस अपडेट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
Read More: EC द्वारा मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल
iOS यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया
आपको बता दे कि,वॉट्सऐप ने अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो ऐप के इंटरफेस और फंक्शनालिटी में कुछ छोटे मगर खास बदलाव पेश किए है. बीते सोमवार को वैश्विक स्तर पर पेश किए गए इस अपडेट में हरे बटन और पुन: डिज़ाइन किए गए आइकन के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग को बढ़ाने वाला एक नया फीचर भी शामिल है. ये अपडेट वर्जन 24.9.74 लेबल के साथ सभी iPhone मॉडलों के लिए ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. आपको बता दें कि फिलहाल रोलआउट धीरे-धीरे हो रहा है और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में ज्यादातर लोगों के लिए पेश कर दिया जाएगा.
हरे रंग के बटन और नोटिफिकेशन आइकन को पेश किया जाएगा
बताते चले कि, इस अपडेट के साथ आपको ऐप में हरे रंग के बटन और नोटिफिकेशन आइकन को पेश किया जाएगा. इस अपडेट को पिछले महीने टेस्टिंग के लिए पेश किया गया था. इस नए अपडेट में आपको नया मैसेज बटन, ग्रुप आइकन, कॉन्टेक्ट सिंबल और अनरीड मैसेज सिंबल को पेश किया गया है. इसके साथ ही लाइट मोड में भी यूजर ऐप के डिजाइन के साथ स्थिरता बनाए रखते हुए, चमकीले हरे रंग के लहजे को देखेंगे.
इसके अलावा वॉट्सऐप ने स्क्रीन शेयरिंग के लिए ऑडियो सपोर्ट जोड़कर अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को बढ़ाया है.पहले, स्क्रीन शेयरिंग सत्र के दौरान प्रतिभागी केवल माइक्रोफ़ोन द्वारा कैप्चर किया गया बाहरी ऑडियो सुन सकते थे. नवीनतम अपडेट के साथ यूजर अब स्क्रीन के साथ-साथ डिवाइस ऑडियो भी साझा कर सकते हैं, जो वीडियो कॉल के दौरान बेहतरीन अनुभव देता है.
Read More: मतदान के बीच MP के धार में बोले PM मोदी,400 सीटें जीतने के पीछे क्या है BJP का लक्ष्य?