Popular messaging platforms: WhatsApp ने अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और अच्छा बनाने के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर का सबको लंबे समय से इंतजार था जिसे आखिरकार WhatsApp ने रोलआउट करना शुरू कर दिया है।इस नए फीचर का नाम ‘message draft’ है।माना जा रहा है कि,कंपनी फीचर को इसी Weekend पर पेश कर सकती है।WhatsApp के अपकमिंग फीचर को step by step तरीके से रोलआउट किया जाएगा ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में नए फीचर को रोलआउट होने में समय लग सकता है।
Read More: foldable phone: अगर आप भी सोच रहे है फोल्डेबल फोन को खरीदना, तो जान ले कुछ ऐसी टिप्स वरना होगा आपका पैसा बर्बाद
कैसे काम करेगा message draft?
व्हाट्सएप के नए फीचर का नाम ‘message draft’ है, जिससे सभी यूजर्स को Message बिना भेजे ही इसे मैनेज करने में मदद मिलेगी। ये ड्राफ्ट इंडिकेटर अधूरे मैसेज को Automatic Highlight कर देता है, जिससे यूजर बिना किसी समस्या के उस चैट को जारी रख सकते हैं। कंपनी के मुताबिक फिलहाल ये फीचर्स कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है जिसे धीर-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।कंपनी ने इस फीचर को iOS और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट किया है।
इसका फायदा क्या होगा ?
WhatsApp का नया फीचर message draft गूगल ओल्ड जीमेल (Owned Gmail) की तरह होगा। इस फीचर की मदद से आपके अधूरे मैसेज ड्रॉफ्ट हो जाएंगे। मतलब आपको अब बार-बार एक ही मैसेज लिखना नहीं पड़ेगा। इसमें आप पहले से सुधारकर तब उसे भेज सकते हैं। आपको याद होगा पहले जब भी आप मैसेज लिखते थे और इसी बीच कोई दूसरा ऐप ओपन कर देते थे जिसके बाद आपका मैसेज डिलीट हो जाता था मगर अब नए मैसेज ड्रॉफ्ट फीचर से काफी सुविधा होने वाली है।
Read More: Realme Narzo 70 Turbo 5G: यहां पर मिल रही है धमाकेदार डील, 15 हजार से कम में खरीदें पावरफुल स्मार्टफोन..
ड्रॉफ्ट लिस्ट से हटेगी चैट
इस फीचर को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए Unsend Chat को ऑटोमेटिक तरीके से ड्रॉफ्ट में भेज दिया जाएगा। साथ ही ऐसी ड्रॉफ्ट चैट को टॉप पर लिस्ट कर दिया जाएगा, जिससे जब आप वॉट्सऐप को स्क्रॉल करेंगे, तो सबसे पहले आपको ड्रॉफ्ट चैट दिखेंगी। इस तरीके से आप अधूरी चैट को दोबारा से विजिट कर पाएंगे। साथ ही अगर उसे नहीं भेजना है तो उसे ड्रॉफ्ट लिस्ट से हटा सकेंगे। इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है, जो मौजूदा वक्त में सभी यूजर्स को उपलब्ध करा दिया गया है।
Read More: YouTube Premium के बिना ऐड-फ्री कंटेंट का लें आनंद ,जानें कैसे लें मजा
100 मिलियन से ज्यादा यूजर
मौजूदा वक्त में WhatsApp के दुनिया भर में मंथली एक्टिव यूजर्स 100 मिलियन से ज्यादा हैं। वॉट्सऐप की ओर से जल्द ही नए फीचर को रोलआउट किया जाएगा। इसमें बिल्ड इन एड्रेस बुक और कस्टम चैट लिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं। इस तरह के नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप पर बातचीत करना बेहतर हो जाएगा।