Waqf Board Meeting : वक्फ संशोधन विधेयक पर बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी झड़प हो गई थी जिसमें टीएमसी सांसद के हाथ में चोट आ गई थी बैठक के दौरान दोनों के बीच ऐसी क्या बातचीत हुई थी कि,टीएमसी सांसद को कांच की बोतल को फोड़ना पड़ गया इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में कौंध रहे थे।आखिरकार टीएमसी सांसद ने आज खुद मीडिया के सामने आकर बताया कि,वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी बैठक के दौरान बीजेपी सांसद ने उनकी पत्नी मां और पिता को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिससे गुस्से में आकर उन्होंने बोतल फोड़ दिया था।
Read More:पप्पू यादव के बाद अब Giriraj Singh को मिली जान से मारने की धमकी…अमजद 1531 नाम से आई फोन कॉल
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने दी जानकारी
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मीडिया के सामने आकर बताया कि,मैं नियमों और विनियमों का बहुत सम्मान करता हूं अभिजीत गंगोपाध्याय ने नियमों का उल्लंघन करते हुए मीडिया के सामने मेरे ऊपर कुछ आरोप लगाए थे उससे पहले कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन और अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच बहस चल रही थी जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने मेरी मां,मेरी पत्नी और मेरे पिता को गाली देना शुरु कर दिया मैंने उस पर आपत्ति जताई तो मुझे मारने की बात कही और उस समय बैठक में जेपीसी अध्यक्ष मौजूद नहीं थे।
Read More:70 प्लस वाले बुजुर्गों को PM Modi का दिवाली तोहफा, मिलेगा आयुष्मान जन आरोग्य योजना का लाभ
जेपीसी बैठक में क्या हुआ था? सुनाया पूरा वाकया
कल्याण बनर्जी ने आगे का वाकया बताते हुए कहा,इसके कुछ देर बाद अध्यक्ष आए और मुझे नरम रहने की सलाह देने लगे जिससे मैं गुस्सा हो गया और बोतल टेबल पर मार दिया हाथ से मेरे खून निकलने लगा तो मैंने बोतल को वहीं छोड़ दिया कल्याण बनर्जी ने कहा सभापति के ऊपर मेरा बोतल फेंकने का कोई इरादा नहीं था इसके लिए मैंने कई बार उनसे माफी भी मांगी।
एक दिन के लिए बैठक से निलंबित
बैठक से निलंबित किए जाने पर कल्याण बनर्जी ने कहा सभापति के पास सदस्य को निलंबित करने की कोई शक्ति नहीं है यह शक्ति केवल अध्यक्ष के पास है।बैठक में हुई झड़प के बाद कल्याण बनर्जी को समिति से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था।वहीं जेपीसी में शामिल 3 भाजपा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि,टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
जेपीसी प्रमुख ने आचरण की निंदा की
घटना पर जेपीसी प्रमुख जगदंबिका पाल ने कल्याण बनर्जी के आचारण की निंदा भी की थी उन्होंने कहा था ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे यह अप्रत्याशित घटना है उन्होंने सारी सीमाओं को लांघ दिया था समिति की अगली बैठक से उन्हें निष्कासित किया गया है।