Chhote Sarkar Shot Dead: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाख दावा करते रहें कि,बिहार में अब जंगलराज नहीं बल्कि सुशासन आ गया है लेकिन उनके ये सारे दावे उस समय फेल हो जाते हैं जब आए दिन बिहार में अपराधी खुले आम किसी को भी मौत के घाट उतार देते हैं। ताजा मामला राजधानी पटना के दानापुर का है जहां कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अभिषेक उर्फ छोटे सरकार के रुप में हुई है जिसे पुलिसकर्मियों की मौजदूगी में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
read more: इस्लाम में ‘शराब हराम’ तो ने UAE ने क्यों दी अपने यहां शराब फैक्ट्री लगाने की इजाजत?
दिनदहाड़े युवक की हत्या
मामला बिहार के दानापुर का है। जहां पर दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। बिहटा के सिकंदरपुर निवासी रजन सिंह का पुत्र छोटे सरकार उर्फ अभिषेक कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बिहटा थाना में दर्जनों मारपीट, छीना-झपटी के मामले दर्ज हैं। नौबतपुर मसौढ़ी एवं जहानाबाद थाना में हत्याकांड का आरोपी था। पूर्व विधायक के स्वजनों के हत्याकांड में छोटे सरकार अपने बड़े भाई राहुल कुमार के साथ जेल में बंद था।
हत्या की वजह अभी साफ नहीं
आपको बता दे कि यह घटना दोपहर 1 बजे के करीब हुई है। जहां पर एक अपराधी को जेल से कोर्ट पर पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी वक्त उसको बदमाशों ने गोलीयों से भून दिया। हत्या की वजह अभी भी साफ नहीं हो पाई है। जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है उसका नाम अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार है। पुलिस मे वारदात को अंजाम देने वाले दो अपरोधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि मरने वाला शख्स हिस्ट्रीसीटर था। जिस पर हत्या और रंगदारी सहित कई अन्य मामले दर्ज है।
read more: गौवंशों को बुलडोजर से ट्रैक्टर में फेंकने का वीडियो वायरल…