Giriraj Singh waved Sonia Gandhi George Soros posters: संसद के शीतकालीन सत्र का दिन आज एक बार फिर काफी हंगामेदार रहा जहां सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच गौतम अडाणी और अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस को लेकर तीखी तकरार देखी गई।संसद के उच्च सदन राज्यसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि,सदन में विपक्ष सभापति की मिमिक्री करते और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष उसका वीडियो बनाकर कहे फिर से कीजिए ऐसी हरकत संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं।
सोरोस-अडानी मुद्दे पर सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामा
वहीं अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के सोनिया गांधी से संबंधों को लेकर भी सत्ताधारी दल विपक्ष के ऊपर हमलावर बना हुआ है।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज संसद भवन परिसर में जॉर्ज सोरोस और सोनियां गांधी के पोस्टर लहराए पोस्टर में लिखा था,सोरोस से तेरा रिश्ता क्या,सोनिया जवाब दें?जबकि केंद्रीय मंत्री के दूसरे हाथ में जो पोस्टर उसमें लिखा था ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’
विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरा
विपक्ष की ओर से संसद परिसर में गौतम अडानी को लेकर आज भी हंगामा जारी रहा अडानी मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा और देश नहीं बिकने देंगे जैसे नारे भी लगाए।विपक्षी सांसद सदन में अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी सांसदों का आरोप है कि,सरकार इससे बच रही है इस दौरान कांग्रेस के साथ शिवसेना (यूबीटी) और टीएमसी के सांसद शामिल रहे।विपक्षी सांसदों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए नारे लगाए आगे देखो अडानी,पीछे देखो अडानी,ऊपर देखो अडानी और नीचे देखो अडानी।
Read More: Vivo X200 Pro होगा स्मार्टफोन की दुनिया का नया गेम चेंजर? जानिए फीचर्स और कीमत
केंद्रीय मंत्री ने दिया विपक्ष को करारा जवाब
राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कहा,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति का अपमान किया है उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी से उनका अपमान हुआ है।केंद्रीय मंत्री ने कहा,खड़गे जी ने चेयरमैन को चीयरलीडर कहकर पुकारा जो गलत है जेपी नड्डा ने सदन के बाहर मीडिया को बताया कि,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्यसभा सभापति पर आरोप लगाए ये निंदनीय,दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद है।
सदन में बोलने का मल्लिकार्जुन खड़गे को पूरा मौका दिया गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया उन्हें चैंबर में भी कई बार बुलाया गया लेकिन वे नहीं गए। इससे स्पष्ट होता है कांग्रेस सदन में सहयोग करना नहीं चाहती वे अराजकता लाने का प्रयास करते हैं।जेपी नड्डा ने कहा,कांग्रेस पार्टी को संविधान और संवैधानिक चीजों मे बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है।
Read More: Atul Subhash Suicide Case के बीच सुप्रीमकोर्ट ने गुजारा भत्ता के लिए रखी यह 8 बड़ी शर्ते…..