भारत सरकार कई स्मार्टफोन पर ये टेक्स्ट मैसेज भेजकर Emergency Alert System का टेस्टिंग किया है। जिसका उपयोग आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए सरका कर सकती है।
Emergency Alert System: भारत सरकार की तरफ से सुबह से लोगों के पास ‘Emergency Alert: Severe’ का मैसेज आ रहा है। आलर्ट के साथ अलार्म जैसी आवाज भी गूंजी। इससे लोग घबरा उठे और सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे। यदि आपको भी यह अलर्ट मिला है तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह सरकार की ओर से आपातकालीन चेतावनी सिस्टम की सिर्फ एक टेस्टिंग भर है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।
क्या है इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम…
इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम में आपके मोबाइल पर एक अजीब सी आवाज के साथ मैसेज में उस आपात स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी। ये अलर्ट सिस्टम सरकार और दूरसंचार विभाग ने मिलकर तैयार किया है। जिसमें मोबाइल यूजर्स को आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचित किया जा सकेगा। वहीं इमरजेंसी अलर्ट से लोगों को पहले से या आपदा के दौरान सचेत करके उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी।
मोबाइल पर आए अलर्ट में क्या लिखा है…
इसलिए सरकार कर रही टेस्टिंग…
भारत सरकार की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इसका टेस्टिंग कर रही है। सरकार इससे सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ना चाहती है। एमरजेंसी की हालात में ये अलर्ट आता रहता है। भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के साथ मिलाकर काम कर रही है। अगर आपके पास ये मैसेज आया है तो आपको जयादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सुनामी, भूकंप और बाढ़ जैसी हालात में सरकार पहले से चेतावनी भेजेगी जिससे लोग अलर्ट हो सके।
Read more: रुला देगी आपको अनंतनाग में शहीद हुए जवानों की कहानी..
कितने बजे आया Message…
सरकार ने सिस्टम को टेस्ट करने के लिए यूजर्स को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच आया। तेज साउंड के साथ आए मैसेज में लिखा था, ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृप्या इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपदा अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।
ऐसे करें ऑन…
आईफोन-
- फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- “नोटिफिकेशन” पर क्लिक करें।
-‘Government Alerts’को चालू करें।
एंड्रॉयड:
- फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- ‘सुरक्षा और आपातकालीन’ पर क्लिक करें।
- ‘इमरजेंसी SOS अलर्ट’ टॉगल को चालू करें।