Edoardo Bove News: इटली की फुटबॉल लीग Serie A के 1 दिसंबर को खेले जा रहे मैच में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब फियोरेंटीना के खिलाड़ी एडुआर्डो बोव (Edoardo Bove) मैच के दौरान मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े. मैच के 17वें मिनट में यह घटना घटी. इस घटना ने न केवल मैच को रोका बल्कि दुनियाभर के फुटबॉल प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब एडुआर्डो बोव मैदान पर खेल रहे थे और अचानक गिर पड़े.
Read More: India vs Australia: टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन, शानदार जीत पर दी पीएम XI को मात!
मेडिकल टीम उपचार के लिए पहुंची
बताते चले कि, पहले तो ऐसा लगा कि वह फिसल गए हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद यह साफ हो गया कि स्थिति गंभीर है. इंटर मिलान के खिलाड़ी तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे और मेडिकल टीम को इशारा किया. मेडिकल टीम ने तुरंत मैदान पर पहुंचकर बोव का प्राथमिक उपचार किया. उनकी हालत गंभीर होने के कारण, फुटबॉलर को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का सहारा लिया गया और उन्हें कैरेगी यूनिवर्सिटी अस्पताल भेजा गया.
फुटबॉलर एडुआर्डो बोव की हालत नाजुक
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, फिलहाल, 22 वर्षीय इटैलियन मिडफील्डर एडुआर्डो बोव (Edoardo Bove) होश में नहीं आए हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. फियोरेंटीना फुटबॉल क्लब और अस्पताल की ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि बोव की हालत अब भी गंभीर है. उनका इलाज जारी है और फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है.
Read More: UPCA और ROC की शिकायत पहुंची मंत्रालय, मोहसिन रजा ने खोला मोर्चा!
मेडिकल टेस्ट से राहत, लेकिन स्थिति गंभीर
मशहूर फुटबॉल जर्नलिस्ट फैब्रिजियो रोमानो के अनुसार, बोव (Edoardo Bove) का न्यूरोलॉजिकल और कार्डियोलॉजिकल टेस्ट किया गया, जिसमें यह राहतजनक जानकारी सामने आई कि उनके सेंट्रल नर्वस सिस्टम में किसी तरह की गंभीर क्षति नहीं पाई गई है. हालांकि, अगले 24 घंटे में उनका एक और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा ताकि उनकी स्थिति का सटीक आंकलन किया जा सके.
इसी तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं
यह पहली बार नहीं है कि फुटबॉल मैच के दौरान इस तरह की घटना हुई हो. इससे पहले, इसी साल अप्रैल में Serie A के मैच में उडिनीज़ के डिफेंडर इवेन एनडिका भी अचानक से मैदान पर बेहोश होकर गिर गए थे. इसके अलावा, Euro Cup 2020 में डेनमार्क के स्टार फुटबॉलर क्रिश्चियन एरिक्सन भी अचानक मैदान पर गिर गए थे. उन्हें हार्ट अटैक आया था, लेकिन मेडिकल टीम और उनके कप्तान सिमोन कायर की तत्परता से उनकी जान बचाई जा सकी थी.
इटली में मैच रद्द, फुटबॉल फैन्स की चिंता बढ़ी
एडुआर्डो बोव (Edoardo Bove) की घटना के बाद, फियोरेंटीना और इंटर मिलान के बीच का मैच रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों के खिलाड़ी और समर्थक इस घटना से गहरे सदमे में हैं और फुटबॉल समुदाय में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. इस घटनाक्रम ने एक बार फिर फुटबॉल में खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है, और इसके बाद फैंस और फुटबॉल संगठन अधिक सतर्क रहने के लिए प्रेरित हो सकते हैं.
Read More: ICC President Jay Shah 2024: जय शाह ने संभाली ICC की कमान, पद सँभालने वाले बने पांचवें भारतीय!