AUS vs WI: क्रिकेट के मैदान में अक्सर खिलाड़ियों के बीच लोक झोंक देखने को मिलती है। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाता है। लेकिन बहुत कम ऐसे नजारे होते है क्रिकेट के मैदान में जो फैंस का दिल जीत लेते है। कुछ ऐसा ही दिल जीतने वाला वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।
read more: Bilkis Bano Case में दोषियों को SC से नहीं मिली राहत
स्टीव स्मिथ ने जीता फैंस का दिल
स्टीव स्मिथ का एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें स्मिथ वेस्टइंडीज की ओर से बल्लेबाजी कर रहे शमर जोसेफ के जूते के फीते बांधते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, शमर जोसेफ फीते खुलने की वजह से ठीक तरह से चल नहीं पा रहे थे। यह देखते हुए स्टीव स्मिथ उनकी तरफ दौड़कर आए और नीचे झुककर शमर जोसेफ के फीते बांधने लगे। स्मिथ का यह अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और हर तरफ कंगारू बैटर की जमकर तारीफ हो रही है।
शमर जोसेफ ने स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई..
आपको बता दे कि शमर जोसेफ ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया था। जोसेफ का पहला शिकार कोई और नहीं, बल्कि स्टीव स्मिथ ही बने थे। स्मिथ को कैरेबियाई बल्लेबाज ने 12 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई दी। जोसेफ के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला मैच बेहद यादगार रहा। उन्होंने एडिलेड के मैदान पर शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए।
वेस्टइंडीज को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहली पारी में कैरेबियाई टीम को 188 रन पर ढेर करने के बाद कंगारू टीम ने 283 रन बनाए। दूसरी इनिंग में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का हाल और भी बेहाल रहा और पूरी टीम सिर्फ 120 रन बनाकर सिमट गई। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने कहर बरपाते हुए पहली पारी में 4 और दूसरी में 5 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन के स्कोर को बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया।
read more: सीट शेयरिंग को लेकर Lalu Yadav और Tejashwi Yadav ने की सीएम Nitish Kumar से अहम मुलाकात!