Ram Mandir Pran Pratistha: आखिर 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है, शुभ घड़ी आ गई है। वर्षों का इंजार अब जाकर खत्म हो गया है। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था।रामलला भव्य हो गए है।प्रभु श्रीराम आज अपने भक्तों पर कृपा बरसाने अयोध्या आ गए। रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हुआ और आज प्रभु राम अपने गर्भगृह में विराजमान हो गए। ये क्षण सबके लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला है। वहीं इस कड़ी में लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है…
Read more : Shri Ram Mandir उत्सव के चलते बढ़ी मिट्टी के दियों की मांग,कुम्हारों का रात दिन घूम रहा है चाक
“अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें”

बता दें कि जहां पुरा देश इस उत्सव के जश्न में डूबा हुआ है वहीं तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि- ‘राम तो सबके मन में हैं….अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते …सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करें इस पर विचार होना चाहिए, राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए।
Read more : सदियों किया रामभक्तों ने इंतजार,टेंट में बिताया दिन और रात,भव्य मंदिर में विराजित हुए श्रीराम
राम जी अयोध्या नहीं आएंगे- तेज प्रताप

आपको बता दें कि मंत्री तेज प्रताप यादव ने इससे पहले भी अपने एक बयान में कहा था कि, ’22 जनवरी को राम जी अयोध्या नहीं आएंगे, राम जी मेरे सपने में आए थे, वो बोले हैं ‘ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन ऐबे नहीं करेंगे’, तेज प्रताप ने आगे कहा कि जब चुनाव आता है तो मंदिर आगे आ जाता है, चुनाव खत्म होते ही मंदिर को पूछा नहीं जाता, ये बातें उन्होंने अपने संगठन DSS के स्थापना दिवस समारोह में कही थी।”