Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव आने में बस कुछ ही महीनों का समय बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए है। लेकिन पीएम मोदी और NDA को टक्कर देने के लिए बने इंडिया गठबंधन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी कुछ साफ बात नहीं हो पाई है। पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी गठबंधन से पहले ही दरकिनार हो चुकी है, ये कह कर कि वे बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ेंगी।
read more: यहां पढ़े पद्म विभूषण,पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले सभी हस्तियों की लिस्ट..
शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे
आज गणतंत्र दिवस के महापर्व पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे। इटावा डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक, कॉपरेटिव बैंक पहुंच कर वहां पर उन्होंने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद मीडिया से सवालों के जवाब में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को लेकर कहा इंडिया गठबंधन एक है और एक साथ चुनाव लडेंगे. अभी इंतजार करो। जिसके बाद मीडिया ने उनसे ज्ञानवापी सर्वे के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट के आदेश का इंतजार करें।
इंडिया गठबंधन को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव?
इंडिया गठबंधन को लेकर काफी दिनों पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत चल रही है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कई बैठकें हो चुकी हैं और जल्द ही और बैठकें होंगी। अखिलेश यादव ने कहा, ”हम कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बातचीत कर रहे हैं और एक रास्ता निकाला जाएगा,” बता दें कि अखिलेश यादव की सपा भी कांग्रेस के साथ 28 सदस्यीय विपक्षी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। इस गठबंधन में टीएमसी, डीएमके और आप भी शामिल हैं। इस गठबंधन को आम चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है।