राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट के कहने से कांस्टेबल भी नहीं हटता। आप किसी के लिए पानी का टैंकर तक नहीं डलवा सकते हो। आगे हनुमान बेनीवाल ने कहां कि मुझे तो सचिन पायलट पर तरस आता है।
Rajasthan: छात्रसंघ चुनावों कराने की मांग को लेकर आयोजित की गई हुंकार रैली के बहाने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों पर जमकर हमला बोला। बेनीवाल ने पायलट को फौजमार कप्तान बता दिया। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट अशोक गहलोत से भी बड़े ‘फौजमार कप्तान’हैं। साथ ही उन्होने कहां कि आप (पायलट) लोगों का इस्तेमाल कर उन्हें फेंक देते हैं।
भीड़ नहीं आने के कारण 2 बजे हुई रैली की शुरुआत…
RLP की छात्र अधिकार हुंकार रैली की शुरुआत जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में गुरुवार सुबह 11 बजे से होनी थी। भीड़ नहीं होने की वजह से लगातार रैली के वक्त को आगे बढ़ाया गया। दोपहर 2 बजे रैली की औपचारिक शुरुआत हुई। दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर हनुमान बेनीवाल रैली स्थल पर पहुंचे।
सचिन पायलट की दो बार मदद की…
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं सचिन पायलट की दो बार मदद की थी। जब 2018 की विधानसभा चुनाव थे। मेरे पास सचिन पायलट का फोन आया। आप मेरी मदद करें। आप किसान के बेटे हैं। हम गुर्जर समाज के लोग तेजाजी की जय बोलते हैं। जाट समाज के लोग भी तेजाजी की जय बोलते हैं। मैंने उनसे पूछा मुझे क्या करना है। पायलट साहब आप यह बताओ तो। उन्होंने कहा कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो। फिर मैंने बोला मैं मीडिया को बुलाऊं तो उन्होंने कहा नहीं मीडिया भी मैं भेज दूंगा। बस आप यह कहना कि अगर कांग्रेस सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनती है तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक कांग्रेस को समर्थन करेंगे। मैंने कहा ठीक है ऐसा ही कर दूंगा। इसके बाद मैंने मीडिया में ठीक इसी तरह का बयान दिया।
छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने का काम- हनुमान बेनीवाल…
मैं कोई बात बीच में नहीं छोड़ता हूं, ठान लेता हूं तो पूरा करता हूं। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि मंत्री महेश जोशी ने भाजपा नेताओं से आपस में मिलकर छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने का काम किया है, लेकिन चुनाव नहीं होंगे तो रैगिंग बढ़ेगी. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सीएम ने कुछ छात्र नेताओं को बुलाकर विधानसभा टिकट का आश्वासन दिया है। मैं कहता हूं कि छात्र हितों के खिलाफ जो टिकट लेकर आएगा उसकी जमानत जब्त कराई जाएगी।
गहलोत के बेटे को मैंने ही चुनाव हरवाया…
हनुमान बेनीवाल ने कहा- देश में कांग्रेस पार्टी की दुर्दशा हो रही है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी के नेता ही जिम्मेदार हैं। कुछ लोग कहते हैं कि कांग्रेस मेरी मदद कर रही है। अगर कांग्रेस मेरी मदद करती है और मैं कांग्रेस की मदद करता तो राजस्थान में अशोक गहलोत का बेटा चुनाव नहीं हारता। मैंने ही जोधपुर जाकर उसे चुनाव हरवाया था। तुम्हारी तो औकात ही नहीं थी। तुम तो उसके लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहे थे। लोगों के पैर पकड़ रहे थे। सिर्फ हनुमान बेनीवाल ही ऐसा नेता है, जिसने गहलोत के बेटे को हराकर उनसे जादूगर का खिताब छीन लिया।