Loksabha Election 2024: बिहार की किशनगंज लोकसभा सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज में कई क्षेत्रों का इन दिनों दौरा कर रहे हैं.किशनगंज लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है.बीते दो दिनों में ओवैसी इस लोकसभा क्षेत्र के कई अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं कर चुके हैं.इसी क्रम में मंगलवार को ओवैसी ने बेलवा हाई स्कूल के मैदान में भारी जनसभा को संबोधित किया.चुनावी जनसभाओं में ओवैसी का जोश इन दिनों काफी हाई दिखाई दे रहा है.ओवैसी जनसभाओं में लगातार भाजपा,कांग्रेस,जेडीयू और आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं।
Read More: भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition हुआ रोलआउट
किशनगंज सीट जीतने के लिए जुटे ओवैसी
किशनगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा,पीएम मोदी मुसलमानों के साथ नाइंसाफी करना बंद कर दें क्योंकि 17 करोड़ की आबादी कोई कम नहीं होती.उन्होंने कहा,आरएसएस नेताओं ने अंग्रेजों की दलाली की,लेकिन मुसलमान कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुए।ओवैसी ने चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा,पीएम मोदी चीन की बात नहीं करते और देश में नफरत पैदा करके वोट हासिल करना चाहते हैं।
भाजपा-कांग्रेस पर हमलावर हुए ओवैसी
वहीं कांग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,जिसने तबलीगी जमात पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया जिसने सीएए का समर्थन किया उस कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है और हम पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते हैं.ओवैसी ने कहा जिस तरह बीजेपी के पास एक वाशिंग मशीन है कि उनकी पार्टी में जो भ्रष्टाचारी जाता है वो साफ सुथरा हो जाता है.उसी तरह कांग्रेस मे जो बीजेपी से आता है वो सेकुलर हो जाता है।
Read More: Kannauj सीट पर सपा का सस्पेंस बरकरार,Akhilesh या फिर तेज प्रताप! कौन करेगा 25 को नामांकन ?
पीएम मोदी को लेकर हुए हमलावर
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बताया,पीएम मोदी की एक ही गारंटी है मुसलमानों से नफरत की गारंटी,2002 से वो यही कर रहे हैं.देश में मुसलमानों का आबादी 17 करोड़ है वे 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं,क्या वे मुसलमानों के प्रधानमंत्री नहीं हैं?ओवैसी ने कहा इस तरह से मुसलमानों को रुसवा करना,उनसे इस तरह नफरत करना…अगर कल को देश में दंगा हो जाए तो जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी की होगी।
Read More: आज थम जाएगा चुनावी शोर-गुल!UP के इन 2 शहरों में 48 घंटे तक नहीं मिलेगी शराब..