Loksabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव हो रहे है.लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों में तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां देखी जा रही है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से इन दिनों खूब प्रचार-प्रसार देखा जा रहा है. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के माढ़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा.
Read More: अग्निशमन विभाग घनी बस्तियों में लगी आग को अब रोबोट से बुझाएगा
देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के माढ़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोग मोदी सरकार के 10 साल और कांग्रेस सरकार के 60 साल के अंतर को देख रहे हैं. कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई वो काम हमने 10 साल में करके दिखाया है. पिछले 60 साल में आपने कई बार कांग्रेस के कई पीएम और नेताओं के मुंह से एक ही बात सुनी होगी कि गरीबी हटाएंगे…लेकिन गरीबी हटाई नहीं और आपके आर्शीवाद से हमने 10 साल में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और इस पुण्य के हकदार सिर्फ आप लोग हैं. मेरा हर पल आपकी सेवा के लिए समर्पित है. जनता ने वोट देकर हमें जिम्मेदारी सौंपी है.
’60 वर्षों में दुनिया के अनेक देश पूरी तरह से बदल गए’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे. तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे. लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है. एक वो दिन था और एक आज का दिन है वो यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. कांग्रेस को देश ने 60 साल तक राज करने का मौका दिया. इन 60 वर्षों में दुनिया के अनेक देश पूरी तरह से बदल गए, लेकिन कांग्रेस किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा पाई. 2014 में करीब 100 सिंचाई परियोजनाएं ऐसी थीं, जो कई दशकों से लटकी पड़ी थीं, इसमें से 26 परियोजनाएं महाराष्ट्र से थीं. सोचिए, कितना बड़ा धोखा कांग्रेस ने महाराष्ट्र को दिया है.
‘यहां के कद्दावर नेता दिल्ली में राज करते थे’
एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 में सरकार बनने के बाद, मैंने पूरी शक्ति इन सिंचाई परियोजनाओं पर लगा दी। कांग्रेस की लटकाई 100 परियोजनाओं में से 63 हमने पूरी की हैं। हर खेत में, हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का बहुत बड़ा मिशन है।10 साल पहले, जब रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी, तब महाराष्ट्र के कद्दावर नेता कृषि मंत्री थे। जब यहां के कद्दावर नेता दिल्ली में राज करते थे, तब गन्ने का FRP करीब 200 रुपये था और आज मोदी के सेवाकाल में गन्ने का FRP करीब 350 रुपये है।
Read More: अमेरिकी मीडिया ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश पर पेश की गलत रिपोर्ट…भारत ने लगाई फटकार