Electric Vehicles News:MG Motors ने भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में अब तक अपनी कई एसयूवी कारों को पेश किया है.कंपनी ने MG Comet EV के रूप में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च की है लेकिन बाजार में रोजाना आर रही नई इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को लेकर क्या कुछ कहना है इसका इस्तेमाल करने वालों का और क्या वाकई पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां आपके लिए किफायती साबित होती हैं इसके बारे में जानेंगे अपनी इस खबर में।
Read More:‘4 जून को नतीजों के बाद शेयर मार्केट में आएगा जबरदस्त उछाल’PM मोदी ने किया बड़ा दावा….
चीन के स्वामित्व वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors ने भारतीय बाजार में कई एसयूवी और कारों को लॉन्च किया है.जिनमें कुछ बेहतरीन फीचर्स भी शामिल हैं.कंपनी ने बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को भी शामिल किया है.ये कार किसके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तृत जानकारी देंगे।
Read More:Delhi-NCR Weather: जारी रहेगा लू का कहर,2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी
डिजाइन कैसी है?
MG कॉमेट ईवी को कंपनी की तरफ से देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में प्रस्तुत किया जाता है.इसके डिजाइन के बारे में बात करें तो ये कार बाकी रोड पर चलने वाली कारों की बराबरी में अधिक लुभावनी लगती है.कंपनी ने शहरों के हैवी ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया है।आपको बता दें कि,इसके बाहरी रूप के साथ-साथ इसके इंटीरियर के डिजाइन में भी काफी रॉयल फील मिलता है.इस कार के छोटे साइज के बावजूद इसमें 4 लोगों के आराम से बैठने की सुविधा मिलती है.अगर गाड़ी में 4 लोगों के साथ सफर किया जाता है तो सामान रखने में कुछ परेशानी आ सकती है लेकिन तंग गलियों और शहरी ट्रैफिक के बीच इसे चलाने में कोई भी तकलीफ नहीं होती।
Read More:OTP फ्रॉड पर अब लगेगा लगाम,Google ने की ये की तैयारी …
बैटरी और मोटर की ताकत कैसी है?
इस कार में कंपनी ने 17.3kWh की क्षमता वाली बैटरी लगाई है.इसकी बैटरी चार्ज होने में लगभग चार से पांच घंटे का समय लेती है. 7.4 kW के चार्जर के माध्यम से आप इसे 2.5 घंटे में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं.एक बार ये चार्ज हो जाए तो उसके बाद इस कार को 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.इसमें लगे मोटर से इसे 42 पीएस की पावर और 110 न्यू1टन मीटर का टॉर्क मिलता है।
Read More:कोविशील्ड की तरह Covaxin के भी साइड इफेक्ट खतरनाक,लड़कियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव
फीचर्स के बारे में
कार में कंपनी द्वारा कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है.इसमें एलईडी लाइट्स, कनेक्टिड एलईडी टेल और फ्रंट बार, 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टलर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,पावर विंडो, ड्राइविंग के लिए इको, नॉर्मल और स्पो्र्ट्स मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते है.साथ ही एयरबैग, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स् चाइल्ड,एंकरेज और थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स भी हैं।
Read More:BCCI ने Hardik Pandya को एक मैच के लिए किया सस्पेंड, लगा 30 लाख रुपये का जुर्माना
खरीदने के कारण
इस कार का छोटा आकार ट्रैफिक के बीच में चलाने को बहुत आसान बनाता है.शहर की गलियों में इसे ड्राइव करते समय आपको बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं होती जिससे थकान कम होती है.गर्मियों के मौसम में भी इसका एसी अच्छे से काम करता है जिससे कैबिन तेजी से ठंडा हो जाता है.एक बार चार्ज करने पर आप इस कार को ट्रैफिक के बीच करीब 180 किलोमीटर और ट्रैफिक के बिना भी इससे थोड़ा अधिक चला सकते हैं.इसके लिए उपलब्ध रीजनरेशन मोड से बैटरी चार्ज भी बढ़ती रहती है जिससे रेंज में वृद्धि होती है.ट्रैफिक या खाली सड़क पर भी इसे चलाने में कोई भी कमी महसूस नहीं होती.इसके साथ ही ये गाड़ी लोगों के ध्यान को भी आपकी ओर ले जाती है और आपको अच्छी विजिबिलिटी मिलती है।
Read More:मारुति सुजुकी Fronx SUV के दो नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च,जानें कीमत
क्यों नहीं खरीदना चाहिए?
यदि आपको शहर में कम और 200-250 किलोमीटर या उससे अधिक का सफर करना पड़ता है या सफर के दौरान आपके पास अधिक सामान होता है तो इसकी बजाय किसी अन्य ऑप्शन को खरीदना उपयुक्त हो सकता है।
Read More:जूता कारोबारियों के यहां बेहिसाब दौलत,IT अफसर भी रह गए हैरान,अब तक मिले 40 करोड़
कीमत क्या है?
MG Comet EV की कंपनी द्वारा 6.98 लाख रुपये से शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश की जाती है.इसके शीर्ष वेरिएंट को 9.23 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।