भारत-वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में 12 जुलाई से खेलने जाने वाली पहली टेस्ट सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में 13 सदस्यों और दो ट्रैवलिंग खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
India vs West Indies :12 जुलाई से शुरू होने जा रही भारत और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट सीरीज को लेकर वेस्टडीज़ की टीम का एलान के दिया गया है। टीम चयन बोर्ड ने 12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जाने वाले मैच के लिए 13 सदस्यों और दो ट्रैवलिंग खिलाड़ियों की घोषणा की है। चयन बोर्ड ने बाएं हाथ के खिलाड़ी किर्क मैकेंजी इस टेस्ट सीरीज में मौक़ा दिया है, वही बाएं हाथ के ही एलिक अथानाज टीम में दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी को भी शामिल किया है। इसके साथ ही नवंबर माह में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने वाले ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल और बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन को भी इस मैच में शामिल किया गया है।
READ MORE : मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला को लेकर वाहनों पर रोक, पुलिस बल रहेंगे तैनात..
प्रमुख चयनकर्ता हेन्स कही ये बात
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा करने वाले प्रमुख चयनकर्ता ने डॉ डेसमंड हेन्स ने कहा है कि, ”हम जानते हैं कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगी क्योंकि हम आईसीसी टेस्ट मैच चैंपियनशिप का नई साइकिल शुरू कर रहे हैं। हम टीम बील्ड करना चाहते हैं और उसमें सुधार करना चाहते हैं। हम टीम को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे प्री-सीरीज कैंप के बाद रविवार को डोमिनिका पहुंचेगी। मैच की तैयारी के लिए सोमवार दोपहर और मंगलवार सुबह वह ट्रेनिंग करेंगे।”
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़े, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन।
READ MORE : नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में पैसेन्जर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी , पीएम ने 7600 करोड़ की दी सौगात
बारबाडोस से डोमिनिका के लिए रवाना हुई इंडिया टीम
वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी के लिए 10 दिन पहले ही भारतीय टीम बारबाडोस में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वेस्टइंडीज के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए डोमिनिका के लिए रवाना हो गयी है। इस दौरान भारतीय टीम 2 टेस्ट सीरीज के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज में भी हिस्सा लेने वाली है। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है, वही टी-20 का पहला मुकाबला 3 अगस्त 2023 को खेला जाएगा। वेस्टंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट सीरीज से बाएं हाथ के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल अपने टस्ट मैच का डेब्यू करने जा रहे है।