T20: भारत के क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार को खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। वेस्टइंडीज ने इस सीरीज को 3-2 से जीता लिया है। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में दिखा दिया है कि टी20 क्रिकेट आज भी उनके यहां में जिंदा है। दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम ने इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीता।
Read more: एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और जापान के बीच मुकाबला आज
पांड्या ने अपने इस बयान से मचाया कोहराम
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज 2-2 से बराबर की, लेकिन खिलाड़ी पांचवें और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में लड़खड़ा गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-3 से हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने एक बयान से कोहराम मचा दिया है। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने एक बयान से भारत के फैंस को चौंका दिया है।
भारतीय फैंस को दिलाया गुस्सा
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार के बाद कहा, ‘हमने इस सीरीज में भी बहुत कुछ सीखा है। लड़को ने अच्छा खेला इसके लिए उन्हें बधाई है। हारना कई बार अच्छा होता है। हमने जो लय पाई थी वो पांचवें और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में खो दी। हमारे पास सुधार का समय है। टीम इंडिया ने अच्छी कोशिश की। ये बहुत अच्छा है। हार और जीत लगी रहती है। अगला टी20 वर्ल्ड कप यहीं होना है। उम्मीद करता हूं यहां दर्शक बड़ी संख्या में आएंगे। फिलहाल जो दर्शक मैच देखने और हमारा सपोर्ट करने आए उन्हें धन्यवाद देता हूं।’