Digital- Aanchal Singh
IND vs WI: विराट कोहली के कप्तानी के बाद हार्दिक पंडया की कप्तानी में India vs West Indies मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हराया। आपको बताते दें कि वेस्टइंडीज के साथ खेले गए टी-20 में भारत को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। India vs West Indies मैच में वेस्टइंडीज ने लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है।
बता दें कि वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को दूसरे टी-20 मुकाबले में 2 विकेट से हराया। इस जीत की मदद से कैरेबियाई टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर आ गई है। मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। सीरीज का तीसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा।
Read more: हादसे में पैर कटने के बाद भी नही हारी इंटरनेशनल क्रिकेटर ने हिम्मत
4 साल बाद आमने-सामने खेल रहे India vs West Indies
बहरहाल भारत और वेस्टइंडीज दोनों 4 साल बाद आमने-सामने खेल रहे हैं। इससे पहले, साल 2019 में दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने थे। तब भी वेस्टइंडीज ने भारत को हराया था ।
भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
रविवार को टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट पर जीत हासिल की। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
जानिए भारत के हार के कारण
- दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद धीमी शुरुआत की। पहले ओवर में सिर्फ एक रन बना। दूसरे ओवर में किशन ने एक छक्का लगाया, लेकिन दो ओवर के बाद भारत का स्कोर नौ रन था।
- वहीं तीसरे ओवर में गिल ने एक छक्का लगाया और अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अल्जारी जोशेफ का शिकार बने। जिसके कारण गिल सात रन ही बना सके। अगले ही ओवर में काइल मेयर्स ने सटीक थ्रो मारकर सूर्यकुमार यादव को रन आउट कर दिया। सूर्यकुमार ने सिर्फ एक रन बनाया।
- फिर 18 रन पर दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई।
- तिलक वर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े।
- किशन भी 23 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।