Murder of Anwarulal Ajmi Anar : बांग्लादेश के सांसद की भारत में हत्या के मामले में रोज कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सांसद की हत्या के लिए 5 करोड़ रुपए की सुपारी दी गई, जिसके बाद उन्हें हनी ट्रैप किया गया और हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए।वहीं पुलिस का मानना है कि शायद बांग्लादेशी सांसद अनवारुल हनी ट्रैप के शिकार हुए होंगे। बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।
वहीं पुलिस का मानना है कि सांसद अनवारुल अजीम अनार को एक महिला न्यू टाउन के एक फ्लैट में प्रलोभन देकर ले गई थी। पुलिस को शक है कि फिर भाड़े के हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई होगी। अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पश्चिम बंगाल के एक इलाके का निवासी है। हालांकि, पुलिस ने उस आरोपी व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की।
Read more :छठे चरण के मतदान से पहले थमा चुनाव प्रचार UP की 14 और Delhi की 7 सीटों पर होगी वोटिंग
शव को टुकड़े-टुकड़े किया
आपको बता दें कि पुलिस को फ्लैट के भीतर खून के धब्बे मिले हैं। कई प्लास्टिक के बैग भी फ्लैट से बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि सांसद के शव को टुकड़ों में काटा गया। आरोपियों ने मांस और हड्डी को अलग किया। इसके बाद इसमे हल्दी मिला दी जिससे शव जल्दी सड़े नहीं। इसके बाद शव के टुकड़ों को प्लास्टिक के बैग में रखा गया और ट्रॉली बैग में रखकर इसे अलग-अलग जगह पर फेंक दिया गया। हमें शक है कि कुछ शव के टुकड़ों को फ्रिज में भी रखा गया, हमने सैंपल को ले लिया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।
Read more :Ambala में बस की ट्रक से भीषण टक्कर,सात लोगों की मौत,20 से अधिक घायल
ये मैसेज हत्या के बाद भेजे गए
सांसद ने अपने फोन से कुछ मैसेज भी किए हैं। जिसमे से एक मैसेज है कि अगले कुछ दिन के लिए संपर्क ना करें, मैं दिल्ली जा रहा हूं। पुलिस को शक है कि यह मैसेज सांसद के फोन से किए गए ताकि परिवार और दोस्त उनकी तलाश ना करें। आशंका है कि ये मैसेज हत्या के बाद भेजे गए हैं।
Read more :Cannes 2024 में भारतीय फिल्म का जलवा…FTII की फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ हुई सम्मानित
5 करोड़ की सुपारी
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है कि वह व्यक्ति सांसद से क्यों मिला था और उन्होंने क्या चर्चा की थी। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके दोस्तों में से एक ने उनकी (सांसद) हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। अवामी लीग के सांसद के दोस्त के पास कोलकाता में एक फ्लैट है और वह संभवत: इस समय अमेरिका में है।
Read more :इंडी गठबंधन पर PM मोदी का वार बोले-‘कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी’
हनी ट्रैप का शिकार हो गए सांसद साहब?
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के जिस फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद को आखिरी बार प्रवेश करते देखा गया था, उसे उसके मालिक ने अपने दोस्त को किराये पर दिया था। इस फ्लैट का मालिक उत्पाद शुल्क विभाग का कर्मचारी है। उन्होंने कहा, ‘जांच से संकेत मिला कि बांग्लादेशी सांसद एक महिला द्वारा बिछाए गए ‘हनी ट्रैप’ में फंस गए, जो सांसद के दोस्त की भी करीबी थी। ऐसा लगता है कि महिला ने सांसद अनार को न्यू टाउन के फ्लैट में जाने का प्रलोभन दिया था। हमें आशंका है कि वहां पहुंचते ही उनकी हत्या कर दी गई।’ बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुजमन खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता से लापता सांसद की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Read more :केरल की पेरियार नदी में हजारों मछलियों की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश
13 मई से लापता
बांग्लादेशी सांसद की तलाश उस वक्त शुरू हुई जब बड़ानगर निवासी गोपाल बिस्वास ने स्थानीय पुलिस को उनके लापता होने की जानकारी दी। बिस्वास सांसद को जानते थे। बता दें कि बांग्लादेशी सांसद 12 मई को इलाज के लिए भारत आए थे। जब वह कोलकाता आए तो बिस्वास के घर पर रुके थे।
Read more :जानें कब जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट?
इलाज के लिए आए थे भारत
बिस्वास ने बताया कि 12 मई की दोपहर को सांसद उनके घर से निकले थे। वह डॉक्टर से मिलने के लिए गए थे। अनार ने बताया था कि वह रात के खाने पर उनसे मुलाकात करेंगे। बिस्वास ने दावा किया कि 17 मई के बाद सांसद से कोई संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।