WhatsApp fraud warning: Technology के समय में अब लोग शादी का कार्ड दूर-दूर देने के लिए जाने के बजाय whatsapp के माधयम से ही आमंत्रण पत्र भेजने लगे हैं। अक्सर ऐसा देखा गया की लोग शादी के कार्ड का एक PDF बनाकर दूर रहने वाले रिश्तेदारों और दोस्तों को एक संदेश (Message) के सहारे whatsapp कर देते हैं। वैसे तो Digital India से हम सबको काफी फायदा हुआ है, मगर इसी Digital युग में ऑनलाइन स्कैम्स (Scams) ने भी काफी हद तक के रफ्तार पकड़ ली है। जिससे आपके फोन की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
Read More: ChatGPT इस्तेमाल करना होगा अब और आसान, उपयोगकर्ताओं के लिए जारी हुआ नया अपडेट…
ऑनलाइन स्कैम से गंवाए करोड़ों रुपये
एक आंकड़े से पता चला है कि….भारत में पिछले साल 4 महीनों में लगभग 1,750 करोड़ रुपये ऑनलाइन स्कैम से लोगों ने गंवाए हैं क्योकि, स्कैमर हर दिन कोई न कोई नया स्कैम करने का तरीका अपनाते है, इसलिए बहुत जरूरी है कि आपको हर तरह के स्कैम के बारे में जानकारी रहे।
भारत के कई राज्यों में लगी लोगो को चपत
राजस्थान के एक व्यक्ति को whatsapp पर शादी का एक कार्ड मिला। उसके बाद जब उसने कार्ड को खोलकर क्लिक किया, तो उससे साढ़े 4 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। मिली जानकारी से पता चला…. इसी तरह के मामले गुजरात और हिमाचल प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में ऐसे Scams हो चुके है।
‘शादी के कार्ड’ को बनाया अपना हथियार
आखिर कैसे काम करती है ये प्रक्रिया? इस क्राइम के साइबर क्रिमिनल्स ने ‘शादी के कार्ड’ को अपना हथियार बनाया है। ये शादी के कार्ड के बहाने एक फाइल आपके whatsapp पर आती है। जब आप उसे खोलकर देखने की कोशिश करते हैं तो एक APK फाइल डाउनलोड होकर आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है। यह ऐप आपकी पूरी निजी जानकारी हैकर तक पहुंचा देती है और फिर बैंक अकाउंट से पैसा निकलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। देखते ही देखते अकाउंट खाली भी हो जाता है।
ChatGPT इस्तेमाल करना होगा अब और आसान, उपयोगकर्ताओं के लिए जारी हुआ नया अपडेट…
OTP लगी हाथ तो कोई नहीं बचा सकता
आपके मोबाइल की जानकारी जब किसी हैकर तक की पहुंच जाती है तो फोन पर आने वाले किसी भी OTP को वे आराम से पढ़ सकते हैं, और फिर एक बार OTP जब उनके हाथ लग जाती है, तो फिर कोई बचा नहीं सकता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालवेयर (वायरस) वाली फाइल अक्सर किसी अंजान नंबर से आती है, मगर भेजने वाले का नाम जाना पहचाना हो सकता है। जैसे ही आप इसे खोलते हैं, तो यह आपके फोन में मालवेयर डाल देती है, जो आपकी बैंकिंग जानकारी चुराकर अवैध ट्रांजेक्शन करता है।
एक्सपर्ट की राय…..
“अगर आपको किसी अनजान नंबर से कोई अनचाही शादी का कार्ड या कोई फाइल आती है, तो उसे न खोले। अपने फोन पर कुछ भी डाउनलोड करने से पहले भेजने वाले को वेरिफाई कर लेना चाहिए।”
Read More: ऑस्ट्रेलिया सरकार का बड़ा फैसला, सोशल मीडिया की बढ़ी मुश्किलें, इससे किसको कितना होगा फायदा?
3 साल तक का कारावास व जुर्माना
भारत में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) अधिनियम, 2000 के अन्तर्गत साइबर सुरक्षा कानून ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा उल्लंघनों और दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधियों की बढ़ती समस्याओं के बारे में बात करते हैं। आईटी अधिनियम की धारा 66D विशेष रूप से कंप्यूटर का उपयोग से धोखाधड़ी को कवर करती है। इसके तहत ऐसे स्कैम के लिए 3 साल तक के कारावास और जुर्माना हो सकते हैं। ऐसे साइबर स्कैम के पीड़ित लोग स्थानीय साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकते हैं या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर घटनाओं की रिपोर्ट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में स्क्रीनशॉट, लेन-देन का ब्यौरा या अन्य प्रासंगिक जानकारी सहित घटना का विवरण देना शामिल है।
स्कैम से बचने का तरीका?
यदि आपको किसी की तरफ से शादी का कार्ड वॉट्सऐप पर मिलता है तो सबसे पहले भेजने वाले का नाम देखें। यदि यह किसी नंबर से है तो इसे इग्नोर करें और नंबर को ब्लॉक कर दें। यदि नाम कोई जाना-पहचाना लगे तो अपनी फोनबुक में जाकर उस इंसान को फोन लगाएं, और सच पता करें कि क्या उनके यहां किसी की शादी है या नहीं। इसके अलावा, कई बार आपको कोई लिंक भी मिला हो सकता है। तो ध्यान रहे कि न तो आपको किसी लिंक पर टैप करना है और न ही किसी अटैचमेंट को डाउनलोड करना है।