All India Weather Updates:देश के कई हिस्सों में इस समय मध्यम से भारी बारिश जारी है। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। हालांकि, दिल्ली में बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली NCR में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।महाराष्ट्र में बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। मौसम विभाग ने पालघर, सतारा और पुणे जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जबकि रायगढ़, सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे और नासिक के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। IMD के अनुसार, पालघर में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड और आसपास के इलाकों पर डिप्रेशन बना है। अगले 48 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिमी झारखंड, दक्षिण-पूर्व यूपी, पूर्वी मप्र और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, सतना, अवसाद, बांकुरा, कैनिंग से होकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ आगे बढ़ रहा है।
Read more : Lucknow News: आर्थिक तंगी से परेशान होकर कपल ने किया सुसाइड…होटल में फंदे से लटका मिला शव
वायनाड में लैंडस्लाइड से 361 की मौत
केरल में बारिश थमन का नाम नहीं ले रही है। वायनाड में 29-30 जुलाई की रात भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 361 तक पहुंच गई है। इनमें 218 डेड बॉडी की पहचान हो चुकी है। अब भी 206 लोग लापता है।
Read more : Lucknow में ‘अल्पसंख्यक महापंचायत’ का आयोजन,कई जिलों के मुस्लिम धर्मगुरुओं-उलेमाओं ने की शिरकत
यूपी में बरसेंगे बादल, बिहार में भी मौसम होगा सुहावना
आईएमडी ने बताया है कि पूर्वी यूपी में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत इसके आस-पास के इलाकों में बारिश होने वाली है। पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा जैसे जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. बिहार के 9 जिलों के लिए आंधी और आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है. बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार जैसे जिलों में बारिश होगी।
Read more : UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस,एकसाथ 5 PCS अफसरों के हुए तबादले संगीता पांडेय Lucknow की नई SDM
बिहार में 6 अगस्त तक तेज बारिश संभव
मौसम विभाग के अनुसार 3 से 6 अगस्त के दौरान बिहार के कई इलाकों में तेज बरसात होगी। वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। छत्तसीगढ़ के उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। धमतरी का गंगरेल डैम 86% भर चुका है। शुक्रवार को 14 गेट आधे घंटे के लिए खोले गए।
Read more : Medical और डेंटल कॉलेजों में नए नियम..बीच में पढ़ाई छोड़ने पर एक साल का प्रतिबंध
इन राज्यों में आईएमडी का अलर्ट जारी?
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत के लिए आईएमडी की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी हुई है. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात जैसे राज्यों के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी राज्यों में मौसम का रौद्र रूप दिखने वाला है. लोगों से कहा गया है कि वे घरों से बाहर निकलने से पहले पूरी तरह से अलर्ट पर ध्यान दें।