Today Weather Update : देश के कई हिस्सों में मॉनसून अलर्ट जारी। राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और झारखंड में भारी बारिश से ग्रामीण इलाकों में हालात बिगड़े। दिल्ली एनसीआर में भी तेज बारिश की संभावना, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, बिहार के भागलपुर, किशनगंज में भी भारी बारिश का अनुमान, जिसके कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।” इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने कहा कि उसे दक्षिण, मध्य और रोहिणी क्षेत्रों से जलभराव और पेड़ उखड़ने की पांच शिकायतें मिलीं। दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है।
यूपी के इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना
UP में रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बदला रहा। लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन भर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवा चली। कभी धूप कभी छांव होने से गर्मी से राहत रही। दक्षिण- पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश पर हवा का गहरा दबाव रहा।
वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है, महोबा, ललितपुर, झांसी, और आसपास के इलाकों में भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं, छह अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में भारी बरसात होने की संभावना है।
बिहार में कहां कितनी बारिश…
आइएमडी की तरफ से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में केवल किशनगंज और अरवल ही ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य या सामान्य से कुछ अधिक बारिश हुई है. शेष जिलों में अब तक सामान्य से काफी कम बरसात हुई है. सबसे कम बरसात छह जिलों में हुई है. वैशाली में सामान्य से 55%, सारण में 50%, समस्तीपुर में 56%, सहरसा में 55% और मधुबनी में 57% कम बारिश हुई है. यह वह जिले हैं, जहां खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है.
उत्तराखंड में अगले 4 दिन खूब बरसेंगे बादल
महाराष्ट्र के पुणे में बारिश से हालत बेहद खराब हैं, भारी बारिश के बाद पूरे पुणे जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। आज महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले 4 दिन तेज बारिश का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, आंधी का येलो अलर्ट
पिछले पांच दिनों में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की घटनाओं के कारण हिमाचल प्रदेश में कुल 87 सड़कें बंद हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और आंधी का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, वाहनों के आवागमन के लिए बंद की गईं सड़कों में से कुल्लू में 30, मंडी में 25, लाहौल और स्पीति में 14, शिमला में नौ, कांगड़ा में सात और किन्नौर जिले में दो सड़कें शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ तथा निचले इलाकों में जलभराव की आशंका के बारे में भी आगाह किया है।