Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बस दो दिनों का समय बाकी है. पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी बयानबाजी जारी है. एक दूसरे पुर आरोप लगाने में कोई भी राजनीतिक दल पीछे नहीं है. यूपी की राजनीति की चर्चा तो देश भर में होती है,क्योंकि लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें इसी राज्य के पास में है. इसीलिए यहां की राजनीति लोकसभा चुनाव में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है. पहले चरण के चुनाव का समय बेहद करी है और प्रत्याशी लगातार अपना नामांकन दाखिल कर रहे है. इसी कड़ी में बीते दिन सपा उम्मीदवार डिंपल यादव भी नामांकन में भाग लेने पहुंची.इस दौरान पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
Read More: अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? प्रेस कांफ्रेंस में Rahul Gandhi ने सवाल का दिया जवाब
फिर से सत्ता में आई तो संविधान को बदल देगी
रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि, असली मुद्दा है कि यह सरकार अगर फिर से सत्ता में आई तो संविधान को बदल देगी. आगे उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की साइकिल पंचर करने वाले बयान पर कहा कि कि आने वाले समय में हम उनको ऐसा कर देंगे कि वह साइकिल का पंचर जोड़ने का काम करेंगे. उनको कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री अपने पास उन्हें बैठने नहीं देते, इसीलिए वह चर्चा में बने रहने के लिए ऐसी बयान बाजी कर रहे हैं. जब भी वह चुनाव लड़ेंगे तो उनको चुनाव जीतने नहीं देंगे, इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े. मैनपुरी में डिंपल यादव पिछली बार से और बड़े अंतर से चुनाव जीत रही हैं.
रामगोपाल ने BJP नेता का दिया हवाला
बताते चले कि भाजपा को निशाने पर लेते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि असली मुद्दा है यह सरकार अगर फिर सत्ता में आई तो संविधान को बदल देगी. उन्होंने एक बीजेपी नेता मधु मिश्रा के बयान का हवाला दिया. उन्होंने अलीगढ़ की रैली में कहा था कि संविधान बदलना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जो लोग हमारी जूतियां बदलते थे वे अब हमारे बराबर बैठने लगे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर बोला हमला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला बोलेते हुए कहा, “राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने गठबंधन करके 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा। उस समय कांग्रेस भी सांस लेने की स्थिति में थी और समाजवादी पार्टी सत्ता में थी। लेकिन आज दोनों पार्टियां ICU में पड़ी हैं और लोग इन्हें ऑक्सीजन देने के लिए तैयार नहीं है…जन-जन ने ठाना है PM मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.
Read More: सीएम योगी ने गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार किया कन्या पूजन,भोजन कराकर दिया उपहार