WB Mosque Dispute:उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के बाद भी अब तक बाबरी मस्जिद विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है।टीएमसी के एक विधायक ने बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान देकर एक बार फिर से बाबरी मस्जिद विवाद को हवा देने का काम किया है।पश्चिम बंगाल में भरतपुर से टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार को दावा किया कि,वह जल्द ही मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराएंगे उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में 35 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं अकेले मुर्शिदाबाद में 70 प्रतिशत मुसलमान हैं।
टीएमसी विधायक का बाबरी मस्जिद पर भड़काऊ बयान
टीएमसी विधायक ने दावा करते हुए कहा,अगले साल 6 दिसंबर तक मस्जिद की नींव रख दी जाएगी उलटाडांगा और बहरमपुर में जितने भी मदरसे हैं उनके अध्यक्ष और महासचिवों को मिलाकर 100 या उससे अधिक लोगों की एक बाबरी कमेटी बनाई जाएगी।हुमायूं कबीर ने कहा मस्जिद निर्माण के लिए वह खुद एक करोड़ रुपये का फंड देंगे बंगाल में 35 प्रतिशत मुसलमान हैं जो चाहते हैं कि,वे गर्व से जिएं और सिर ऊंचा करके रहें यह उनका अधिकार है।
Read more :RBI Governor:कौन हैं RBI के नए गवर्नर Sanjay Malhotra.. जानिए उनके बारे में सब कुछ
मुर्शिदाबाद में दूसरी बाबरी मस्जिद बनवाने का किया दावा
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद पर दिए बयान पर अब सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपना समर्थन दिया है।सपा सांसद ने कहा,हमारी बाबरी मस्जिद जो अयोध्या में थी वो मामला अलग है लेकिन अगर कोई मस्जिद बनवाना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है क्योंकि प्रदेश और देश के अंदर सभी मजहब के लोगों को रहने के लिए अपनी मर्जी से धर्म अपनाने और धार्मिक स्थल बनाने का अधिकार है।
Read more :Mokshada Ekadashi पर अपनाएं ये उपाय, हर समस्या का होगा समाधान..
सपा सांसद ने TMC विधायक के बयान पर जताई सहमति
सपा सांसद ने कहा,जहां तक बाबरी मस्जिद की बात है वो बाबर द्वारा बनवाई गई थी इसलिए उसका नाम बाबरी मस्जिद रखा गया था नई मस्जिद का नाम चाहे तो उनके नाम पर रख सकते हैं या फिर किसी दूसरे के नाम पर भी रख सकते हैं।वहीं टीएमसी विधायक के प्रस्ताव पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा,टीएमसी विधायक का यह बयान उनकी पार्टी के एजेंडे को दिखाता है मुर्शिदाबाद में 70 प्रतिशत मुसलमान हैं जहां उन्हें हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने में समय नहीं लगेगा।
आपको बता दें कि,हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद मे भरतपुर विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक हैं इससे पहले ममता बनर्जी के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं।साल 2011 में हुमांयू कबीर ने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर रेजीनगर सीट से चुनाव लड़ा था इसके बाद वह ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।