Swati Maliwal Case:आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के ऊपर उनके साथ बदतमीजी और अभद्रता करने वाला मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी स्वाति मालीवाल के समर्थन में उतर गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि -ये उनकी पार्टी का मामला है और इस बारे में उन्ही लोगों को निर्णय लेना है।”दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर मालीवाल से मारपीट के आरोप हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग उन्हें समन भेज चुकी है। इस बीच महिला नेता लगातार मालीवाल के समर्थन में आगे आ रही हैं।
Read more : Chardham Yatra के दौरान मोबाइल फोन बैन, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई..
बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है?- प्रियंका गांधी
इस मामले में जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादा देखा नहीं है क्योंकि मैं अभी यूपी में हूं। किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार होगा तो मैं तो महिला के पक्ष में ही बोलूंगी। मैं महिला के पक्ष में ही खड़ी रहूंगी। बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है? बीजेपी ने हाथरस पर कुछ नहीं किया। उन्नाव के केस में कुछ नहीं किया। बीजेपी ने हमारी महिला पहलवान के मुद्दे पर कुछ नहीं किया।
Read more : Chardham Yatra के दौरान मोबाइल फोन बैन, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई..
“अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं”
उन्होंने कहा, “इसमें दो बाते हैं। पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहे वो किसी भी पार्टी की हों। दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी। वो आपस में निर्णय लेंगे। ये उनकी पार्टी का मामला है।”स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का आरोप जिस पर लगा है वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी विभव कुमार हैं।
Read more : ‘सरकार बनेगी तो रामलला को टेंट में भेज देंगे…भूल जाइए’….INDI गठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी
मायावती ने किया स्वाति मालीवाल का समर्थन
इस दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि-” महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या गठबंधन हो तो इन्हें दोहरा मापंदड नहीं अपनाना चाहिए। इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से जरूर सबक लेना चाहिए।
Read more : सपा और कांग्रेस का जब भी गठबंधन हुआ महामारी का कारण बना – CM योगी
स्वाति मालीवाल केस में आम आदमी पार्टी का स्टैंड
वहीं इस मामले पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इसका संज्ञान लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वाति मालीवाल सोमवार (13 मई) को अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची थीं और ड्रॉइंग रूम में उनका इंतजार कर रहीं थीं। इतने में विभव कुमार भी वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की है।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने में आईं थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य के ऊपर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। हालांकि अभी तक स्वाति मालीवाल ने इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं की है।