बिहार (नवादा): संवाददाता- अनिल शर्मा
नवादा। ताड़ी पर प्रतिबंध के खिलाफ , भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं भूमिहीनों के लिए लड़ाई लड़ेगी। हम पार्टी नवादा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के कार्यकर्ताओं ने आज अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में संग्रहालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ ,भूमिहीनों के लिए के लिए 5 डिसमिल जमीन, आजीविका के लिए 1 एकड़ भूमि, सरकारी भूमि पर बसे लोगों को वासगीत परचा, अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को प्रताड़ित एवं शोषण बंद करना, बीपीएल परिवारों को अनियमित बिजली बिल में सुधार, भूदान एवं परवाना में मिले जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त करवाना व कब्जा दिलवाना। शराबबंदी के नाम पर गरीब बेकसूर को प्रताड़ित करना आदि मांगों को लेकर एवं ताड़ी पर प्रतिबंध के खिलाफ एक दिवसीय धरना जिला मुख्यालय पर हम पार्टी के द्वारा दिया गया।
के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर दिया धरनाः
इस धरना प्रदर्शन में हम पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश ,जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । इस मौके पर पार्टी के नवादा जिला प्रभारी व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रोमित सिंह ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उन्होंने कहा यह सरकार गरीब विरोधी कार्य कर रही हैं ,जो सरकारी जमीन पे बसे भूमिहीनों को उजाड़ कर फेकने का काम कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने जाम से निजात के लिए मिर्जापुर नवादा में रेलवे ओवरब्रिज की निर्माण की मांग की । पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी ने कहा कि इस बार सब लोग मिलकर बिहार सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी हो गया है। जो ताड़ी के नाम पर गरीबों को पकड़ पकड़ कर जेल भेज रही है , हमारी मां बहनों के साथ पुलिस प्रशासन मारपीट करती है।
Read more: लिव इन पार्टनर ने युवक पर डाला खौलता हुआ पानी…
“हम पार्टी” शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशानाः
शराबबंदी के नाम पर गरीब मुसहर, भुईयां ,पासी समाज के लोगों को जेल भेजने का काम कर रही हैं । पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक मांझी ने कहा कि 5 एकड़ तक किसानों को बिजली बिल माफ होना चाहिए, अनियमित व महंगी बिजली से बिहार वासियों को मुक्ति चाहिए। जिला कार्यकारी अध्यक्ष लव कुमार ने कहा ये सरकार बालू और दारू में खो गई ।
गरीब दलित और पिछड़ों को पुलिसिया जुल्म का शिकार हो रही , नीतीश सरकार अति पिछड़ों का हक मार रही है । अब हम लोग सरकार की दमन नीतियों के नहीं सहेंगे ।
इस मौके पर विकास सिंह जिला उपाध्यक्ष, सनोज साव ,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह , कपिल मांझी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,संदीप पासवान प्रखंड अध्यक्ष, जिला सचिव रामवृक्ष मंडल, प्रखंड अध्यक्ष साहब , मनोज पासवान , अजय कुमार गुप्ता , श्रवण चंद्रवंशी ,चंदन चंद्रवंशी ,अजय चंद्रवंशी ,दीनदयाल भगत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।