Maharashtra Election: महाराष्ट्र के चुनावी घमासान में उतर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विरोधियों को चुन-चुनकर जवाब दे रहे हैं शुक्रवार को नासिक और धुले में चुनावी जनसभा के बाद आज अकोला और नांदेड़ में जनसभा को संबोधित किया है।जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष के ऊपर हमला बोलते हुए कहा,देश विकसित भारत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है और देश की जनता जानती है इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बीजेपी और उसके सहयोगी दल ही गंभीरता से काम कर रहे हैं इसलिए बीजेपी और एनडीए सरकारों को देश के लोग बार-बार चुन रहे हैं।
BJP और महायुति के समर्थन में लहर चल रही-PM
पीएम मोदी ने कहा,आज पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी और महायुति के समर्थन में एक लहर चल रही है आज हर किसी की जुबान पर एक ही नारा है ‘भाजपा – महायुति आहे, तर गति आहे, महाराष्ट्राची प्रगति आहे’।प्रधानमंत्री ने कहा हरियाणा के चुनाव में बीजेपी को पहले से भी ज्यादा सीटें मिलीं इतिहास में सबसे अधिक सीटें मिलीं अभी यही इतिहास महाराष्ट्र की जनता दोहराने जा रही है।महाराष्ट्र ने कांग्रेस के प्रकोप को, उनके पापों को लंबे समय तक झेला है खासकर मराठवाड़ा के किसानों की परेशानी की तो जड़ ही कांग्रेस पार्टी है कांग्रेस सरकारों ने कभी यहां के किसानों के सुख-दुख की परवाह नहीं की।
संविधान को खत्म करना कांग्रेस की पुरानी सोच-PM
कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस ने फर्जीवाड़े में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है कांग्रेस के लोग संविधान के नाम पर अपनी एक अलग लाल किताब बंटवा रहे हैं कांग्रेस की लाल किताब पर ऊपर तो लिखा है….भारत का संविधान! लेकिन लोगों ने जब भीतर से खोला तो पता चला लाल किताब कोरी है…संविधान के नाम पर लाल किताब छपवाना, उसमें से संविधान के शब्दों को हटाना ये संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की पुरानी सोच का नमूना है। ये कांग्रेस वाले देश में बाबा साहब का नहीं बल्कि अपना अलग ही संविधान चलाना चाहते हैं कांग्रेस और उनके साथियों को बाबा साहब के संविधान से नफरत है।
आर्टिकल 370 की बहाली पर किया पलटवार
पीएम मोदी ने कहा,आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब के संविधान के साथ सबसे पहला विश्वासघात कश्मीर में किया था पूरे देश ने बाबा साहब के संविधान को स्वीकार किया लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आर्टिकल 370 के जरिए कश्मीर में अलग विधान चलाया।कश्मीर में हमारे तिरंगे की जगह अलग झंडा चलाया कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के दलितों को उनके कोई अधिकार नहीं दिए कश्मीर इतने दशकों तक आतंकवाद की आग में जलता रहा, वहां अलगाववाद फलता-फूलता रहा देश को पता भी नहीं चलने दिया कि,इस देश में 75 साल तक 2 संविधान चले।
“हमें J&K से प्यार है और उन्हें 370 से”
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग पर पीएम मोदी ने काह,दशकों के इंतजार के बाद हमने आर्टिकल 370 की जकड़ से आजाद करवाया 370 की दीवार को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया है लेकिन कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ है।अभी जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए, वहां कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाने का मौका मिला सरकार बनते जैसे ही ये लोग विधानसभा में गए इन्होंने 370 को फिर से लागू करने का प्रस्ताव पास कर दिया आखिर कांग्रेस को 370 से इतना प्यार क्यों है? हमें जम्मू-कश्मीर से प्यार है और उन्हें 370 से प्यार है।