Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव अब समाप्ति की ओर है. एक चरण के लिए चुनाव होना बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने आखिरी चरण के पहले चुनाव अभियान तेज कर दिया है.पीएम मोदी मतदाताओं को लुभाने के लिए लगातार ताबड़तोड़ जनसभाएं करते हुए दिखाई दे रहे है. चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी विपक्षियों पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे है. आज पीएम मोदी ओडिशा के बालासोर पहुंचे,इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
Read More: ‘हमने कोई शादी थोड़ी ना की है..’चुनावी नतीजे आने के बाद गठबंधन जारी रहने के सवाल पर बोले केजरीवाल
‘हमने देश के बड़े शहरों को बम धमाकों से मुक्त करके दिखाया’
बालासोर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 10 साल पहले लोगों को लगता था कि घोटालों को रोकना असंभव था, 10 साल में बिना घोटाले की सरकार मोदी ने चलाकर दिखाई है. 10 पहले लगता था कि आतंकवाद थामा नहीं जा सकता है। हमने देश के बड़े शहरों को बम धमाकों से मुक्त करके दिखाया है. किसी ने नहीं सोचा था कि जम्मू-कश्मीर में शांति आएगी. हमने 370 की दीवार गिराई। आज वहां लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। रिकॉर्ड मतदान हो रहे हैं..
पीएम मोदी ने BJD पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि, इस बार लोकसभा सीट पर लोग बीजेडी उम्मीदवार को वोट देने का नाम नहीं ले रहे हैं.ओडिशा के लोग वोट बेकार नहीं होने देना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि दिल्ली में जिसकी सरकार बन रही है हम उसे ही वोट देंगे. आपने बीजेडी को 25 साल दिए लेकिन उन्होंने विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया. ओडिशा सिर्फ इसलिए गरीब है क्योंकि इसे पहले कांग्रेस के नेताओं ने लूटा फिर 25 साल बीजेडी के नेता लूट रहे हैं. ओडिशा में पहले जो इंडस्ट्री लगी हुई थी वह बी बंद हो गई है. सड़कें नहीं बनी, रेल, पोर्ट कनेक्टिविटी नहीं बनी। जो काम हुए हैं उनमें से ज़्यादा काम बीते 10 साल में भाजपा सरकार ने किए हैं.
Read More: Delhi में अब पानी की बर्बादी करने वालों की खैर नहीं,लगेगा ₹2000 का जुर्माना
‘नवीन बाबू की तबियत खराब कैसे हो रही है’
एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। जो बरसों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं वे बताते हैं कि अब नवीन बाबू खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोग यह भी आशंका जताते हैं कि नवीन बाबू की तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है, यह लोगों की आशंका है.10 जून को जब भाजपा की सरकार बनेगी तब एक स्पेशल कमिटी गठित होगी, यह कमिटी जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत खराब कैसे हो रही है. जांच करके सारी सच्चाई देश और ओडिशा के सामने लाएगी.
Read More: ‘Pak में सब चाहते है मोदी चुनाव हार जाए..’पाक नेता के बयान से देश की राजनीति में मची खलबली