Wayanad By Elections: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार अभियान का हिस्सा बनते हुए रोड शो किया और एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी का उल्लेख करते हुए जनता का आभार जताया. इसी कड़ी में आगे प्रियंका गांधी ने कहा, “राहुल गांधी को यह सीट छोड़ते हुए बहुत दुख हुआ है. आपने उनके साथ तब भी साथ दिया, जब सभी ने मुंह मोड़ लिया. वो व्यक्तिगत रूप से भी कहते हैं कि आप उनके लिए परिवार जैसे हैं.” प्रियंका के इस भावुक संदेश ने जनता के साथ उनकी जुड़ाव को और गहरा कर दिया.
केंद्र सरकार पर कड़ा हमला
बताते चले कि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार के कारण देश में भय और अविश्वास का माहौल है. मणिपुर की स्थिति का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “वहां योजनाबद्ध तरीके से समुदायों में अलगाव और गुस्सा बढ़ाया जा रहा है. संविधान के मूल्यों से समझौता हो रहा है. नीतियां आम लोगों के बजाय प्रधानमंत्री के करीबी मित्रों के फायदे के लिए बनाई जा रही हैं. किसानों और आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है.” प्रियंका के इन आरोपों ने जनता के बीच सरकार की नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए.
वायनाड के स्थानीय मुद्दों पर जोर
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने भाषण में वायनाड के स्थानीय मुद्दों का जिक्र किया, जैसे कि मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता और जंगली जानवरों के खतरे का सामना कर रहे लोगों की समस्याएं. उन्होंने आश्वासन दिया, “मैं राहुल गांधी की तरह यहां के मुद्दों को पूरी ताकत से उठाऊंगी.” इसके अलावा, उन्होंने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई में जनता की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा, “आज हम सच्चाई, बराबरी और लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस लड़ाई में आप अपने वोट के माध्यम से सच का साथ दे सकते हैं. आप मुझ पर विश्वास करेंगे तो मैं आपको निराश नहीं करूंगी.”
पिता राजीव गांधी और मदर टेरेसा से जुड़ी यादें साझा की
प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने अपने पिता राजीव गांधी और मदर टेरेसा से जुड़ी यादें साझा कर जनता को भावुक कर दिया. उन्होंने बताया कि वायनाड में एक फौजी के घर से उन्हें मां के लिए एक माला मिली, जिसे देख उन्हें मदर टेरेसा की याद आई. प्रियंका ने कहा, “जब पिता की मृत्यु के बाद मदर टेरेसा हमारी मां से मिलने आई थी, उन्होंने मुझे उनके साथ काम करने का अवसर दिया. मैंने उनकी संस्था में काम किया, बच्चों को पढ़ाया, सफाई और खाना पकाने का काम भी किया. इस दौरान मुझे उनकी पीड़ा और सेवा का एहसास हुआ.”प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव में जनता के साथ जुड़ाव को मजबूत करने के लिए भावनात्मक और मुद्दा-आधारित भाषण दिया. अपने परिवार, राहुल गांधी और मदर टेरेसा से जुड़ी यादों को साझा कर उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई और वायनाड के मुद्दों को हल करने का संकल्प जताया.