Waves Global Summit: 20 से 24 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट की मेजबानी करने जा रहा है.इस समिट के जरिए भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ग्लोबल पहचान दिलाने की कोशिश की जाएगी.आयोजित समिट को रुपरेखा देने को लेकर आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया.समिट को गोवा में 20 से 24 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
Read More: Bihar Crime: कार सवार दो दोस्तों की बाइक पर आए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की दिनदहाड़े हत्या
गोवा में WAVES की स्थापना
गोवा में आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट से पहले केंद्रीय अश्विनी वैष्णव ने बताया….मीडिया और मनोरंजन उद्योग रोजगार का एक बड़ा स्रोत है, जो वर्तमान में देश भर में लगभग 25 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है.उद्योग में प्रौद्योगिकी की भूमिका को ध्यान में रखते हुए और अधिक रोजगार सृजित करने के लिए संरचनात्मक परिवर्तन के दौरान सृजित अवसरों का दोहन करते हुए WAVES की स्थापना की गई है.गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ ही WAVES ग्लोबल समिट का आयोजन किया जाएगा.IFFI और वेव्स मिलकर मीडिया और मनोरंजन उद्योग के विकास के लिए काम करेंगे.केंद्रीय मंत्री ने कहा,IFFI एक तरीके से आउटपुट है और वेव्स आज के समय में बढ़ रही टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट टैलेंट के लिए इनपुट है।
Read More: ‘आपातकाल लोकतंत्र के माथे पर कलंक..’संविधान हत्या दिवस’ के ऐलान पर बोले CM योगी
साथ में मौजूद रहे गोवा के सीएम
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मौजूद रहे गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि,मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्मों के लिए 3 हजार घंटे के कंटेंट का प्रोडक्शन किया है.प्रमोद सावंत ने कहा कि,भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर को गोवा में आयोजित किया जाएगा.इस समिट को गोवा के सीएम और केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच बताया है।
Read More: Saudi Arabia से प्रेमी को बुलाकर उतारा मौत के घाट,शव के 17 टुकड़े कर नहर में फेंककर आरोपी फरार
“मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री रोजगार का बड़ा जरिया”
समिट से पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि,मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री रोजगार का एक बड़ा जरिया है.देशभर में लाखों लोग इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.मौजूदा वक्त में देशभर में करीब 25 लाख लोग इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.इसको आगे बढ़ाने के लिए वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट की स्थापना की गई है इसमें टेक्नोलॉजी की भूमिका पर फोकस रखा जाएगा.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि,सरकार वेंचर कैपिटल मॉडल से सीख लेकर मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र को कम लागत वाले फंड उपलब्ध कराने के तरीके भी तलाश रही है।
Read More: Dr. Ram Manohar Lohia National Law University के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए CM Yogi